पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में कई ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिनमें कुछ सेलिब्रिटीज ने अपने रास्ते पार्टनर्स से अलग कर लिए तो कई अपने रिश्तों को लेकर जूझ रहे हैं. वहीं द फैमिली मैन वेब सीरिज में उम्दा एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस प्रियमणि की शादी को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रियामणी ने साल 2017 में बिजनेसमैन मुस्तफा राज से शादी की थी. लेकिन अब मुस्तफा की पहली पत्नी ने इस कपल की शादी को कोर्ट में चुनौती दी है.
खतरें में पड़ी प्रियामणि की शादी
प्रियमणि की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में एक निजी समारोह में मुस्तफा के साथ सगाई रचाई थी और साल 2017 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था. दोनों की मुलाकात बैंगलुरु में एक क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी. वहीं मुस्तफा ने उन्हें डी फॉर डांस के सेट पर प्रपोज किया था. हालांकि दोनों एक साथ हैं लेकिन उनकी शादी मुश्किल वक्त से गुजर रही है.
मुस्तफा की पहली पत्नी ने दी चुनौती
खबरों के मुताबिक मुस्तफा की पहली पत्नी आयशा ने इस कपल की शादी को लेकर कोर्ट का रुख किया है. बताया जा रहा है कि आयशा ने कपल को लीगल नोटिस भेजा है और कहा है कि मुस्तफा ने उन्हें कभी तलाक दिया ही नहीं था. साथ ही मुस्तफा के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए हैं.
मुस्तफा ने नहीं दिया पहली पत्नी को तलाक
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में आयशा ने कहा कि मुस्तफा राज ने कोर्ट में कहा था कि वो बैचलर हैं जबकि उन्होंने आयशा को तलाक नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि मुस्तफा अभी भी मुझसे मैरिड हैं. मुस्तफा और प्रियमणि की शादी अवैध है.
पैसों के लिए आयशा लगा रही है आरोप - मुस्तफा
वहीं इस पूरे विवाद में लगे आरोपों को मुस्तफा राज ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों की परवरिश के लिए लगातार पैसा भेज रहे हैं और आयशा ज्यादा पैसे हासिल करने के लिए ऐसा कर रही हैं. मेंरे खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं. हम दोनों 2010 से अलग रह रहे हैं और 2013 में तलाक ले चुके हैं. मुस्तफा ने ये भी पूछा कि मैंने प्रियमणि से साल 2017 में शादी की थी तो वो अब तक चुप क्यों बैठी थीं. इसे लेकर आयशा ने कहा कि दो बच्चों की मां चुप रहने के अलावा कर भी क्या सकती है. लेकिन हद गुजर जाने पर कुछ कदम उठाने पड़ते हैं.
ये भी पढ़ें-
Shocking: कोरोना इफेक्ट से बेहाल टीवी इंडस्ट्री, Bharti Singh की कटी इतनी मोटी फीस की रकम