Tejasswi-Karan Road Trip: टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल में से एक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा न्यू ईयर सेलिब्रेशन मोड में हैं. दोनों न्यूर ईयर रोड ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं. कपल ने मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे की रोड ट्रिप जर्नी के बारे में अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी शेयर की है. उनके फैंस इसकी ना सिर्फ तारीफ कर रहे हैं बल्कि सरप्राइज भी हैं. 


फोटोज और वीडियो में दिख रहा है कि करण कुंद्रा न्यू ईयर को लेकर काफी सरपराइज दिख रहे हैं. वहीं, तेजस्वी प्रकाश भी करण की कंपनी काफी एन्जॉय कर रही हैं. 


पर्सनल टच देने की कोशिश
रोड ट्रिप को पर्सनल टच देने के लिए करण के लिए तेजस्वी प्रकाश घर का खाना भी लेकर आती हैं. वहीं करण जौहर रास्ते में ड्राइविंग की जिम्मेदारी संभालते हुए दिख रहे हैं. फैंस दोनों के बीच ये प्यारे पल देखकर काफी खुश हैं. 


तारीफ कर रहे हैं फैंस
सभी को पता हैं कि फिल्मी दुनिया में सेलिब्रेटिज का शेड्यूल कितना बिजी होता है. अपने काम, प्रमोशन की वजह से लोग इतना बिजी रहते हैं. करण और तेजस्वी की बात करें तो दोनों काफी बिजी रहते है, ऐसे में न्यू ईयर के वक्त दोनों का साथ आना, एक साथ रोड ट्रिप पर जाना काफी सुकून देने वाला है. दौड़ती भागती जिंदगी में ये पल ठहराव देने वाले हैं जिनकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.


बता दें कि तेजस्वी को नागिन 6 में उनके रोल के लिए काफी सराहा गया. करण अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. दोनों बिग बॉस के दिनों से एक दूसरे के साथ हैं और काफी पसंद करते हैं. बिग बॉस 15 में दोनों घर में एक दूसरे से मिले थे, प्यार हुआ और दोनों साथ रहने लगे. पूरे शो में करण तेजस्वी को हमेशा प्रोटेक्ट करते नजर आए. दोनों फाइनल में पहुंचे और तेजस्वी शो की विजेता बनीं. शो खत्म होने के बाद भी घर से बाहर उनका रिश्ता कायम रहा. दोनों तब से एक दूसरे के साथ हैं.


 


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे को लेकर किया भद्दा कमेंट तो भड़कीं एक्ट्रेस, दोनों के बीच में हुई बहसबाजी