नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपलुर सीरिज लुसिफर (Lucifer) के छठे सीजन का इंतजार खत्म हो गया हैं. शुक्रवार 10 सितंबर से फैंस इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. लेकिन इस खुशी के साथ एक दुख की खबर भी हैं. ये लुसिफर का छठा सीजन इस सीरीज का आखिरी सीजन होगा. यानी अब लुसिफर के बाद कोई नई सीरीज नहीं आएगी. तो चलिए इस सीरीज के बारे में हम आपको सारी जानकारी दे देते हैं.


 लुसिफर के सभी सीजन को शानदार कामयाबी मिली है. फैंस इसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे दरअसल शुरुआत में इस सीरीज के पांच ही सीजन आने थे. लेकिन फैंस ने इसके सीजन बढ़ाने के लिए जोरों-शोंरो से आवाज उठाई. करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसके छठे सीजन को लाने की मांग पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके बाद फैंस की जीत हुई. फैंस को जब नेटफ्लिक्स ने बताया कि सीरीज का छठा सीजन आएगा. तो फैंस ने पिछले साल जून में इसका जश्न भी मनाया और अब मेकर्स इसके छठे सीजन को लेकर आ गए हैं. लुसिफर सीजन 6 के 10 एपिसोड होंगें और ये सभी एक साथ रिलीज होंगे.



'लुसिफर' में ये किरदार आएंगे नजर


इस सीरीज में एक बार फिर टॉम एलिस, लुसिफर के किरदार में दिखाई देंगे. क्लो के रोल में लॉरेन जर्मन, मेज के रोल में लेस्ली-एन ब्रांट, लिंडा मार्टिन के रोल में राशेल हैरिस, एला लोपेज़ के किरदार में एमी गार्सिया, डैन एस्पिनोज़ा के तौर पर केविन एलेजांद्रो, ट्रिक्स एस्पिनोज़ा के किरदार में स्कारलेट एस्टेवेज़  और एमेनैडियल के किरदार में वुडसाइड दिखाई देंगे.


जानिए सीजन-6 की कहानी


इस सीजन में क्लो को डेथ एंड हेवन से बचाने और फिर माइकल को हराने के बाद लूसिफ़र नया भगवान बन गया है, जैसा कि हम 'लूसिफ़ेर' सीज़न 6 के इस ट्रेलर में देख सकते हैं कि वो इसका मुख्य किरदार है.