भारत में ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के बढ़ते दायरे और इस्तेमाल को ध्यान रखने हुए इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक नेटफ्लिक्स आने वाले महीनों में 17 नए भारतीय ओरिजिनल कंटेन्ट दर्शकों के लिए ला रहा है. इसमें फिल्मों से लेकर लेकर वेब सीरीज और एनिमेशन फिल्म तक शामिल हैं. कंपनी ने गुरुवार को एक टीजर के जरिए इसका एलान किया. इनमें ‘ए सूटेबल ब्वॉय’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘लूडो’ समेत कई फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं.

हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार ने भी 7 भारतीय फिल्मों को सीधे अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का एलान किया था और अब नेटफ्लिक्स के इस एलान के बाद भारतीय दर्शकों के सामने आने वाले दिनों में बहुत सा नया हिंदुस्तानी कंटेन्ट उपलब्ध रहेगा.

8 नई फिल्मों और सीरीज का किया एलान

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- “हम जल्द ही 17 नए ओरिजिनल पेश करने जा रहे हैं. क्या आप इसके लिए उत्सुक हैं?”

इस वीडियो में आने वाली 17 ओरिजिनल कंटेन्ट की छोटी सी झलक दिखाई गई है. इन फिल्मों और सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, राजकुमार राव, अनिल कपूर, अनुराग कश्यप, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, कोंकणा सेन शर्मा, विक्रांत मैसी जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

  • रात अकेली है- नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे
  • लूडो- अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी
  • संजय दत्त- टोरबाज
  • डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे- कोंकणा सेन शर्मा, भूमि पेडनेकर
  • गिन्नी वेड्स सन्नी- विक्रांत मैसी और यामी गौतम
  • बॉम्बे रोज (एनिमेटेड फिल्म)
  • ए सूटेबल ब्वॉय- तबू, ईशान खट्टर (टीवी सीरीज)
  • मिसमैच्ड- प्राजकता कोली और रोहित सराफ (टीवी सीरीज)

जल्द दिखेंगी ये 9 फिल्म और सीरीज

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इससे पहले ही 9 फिल्मों और सीरीज का एलान कर दिया था, जिनमें गुंजन सक्सेना, बॉम्बे बेगम्स जैसी फिल्में शामिल हैं. ये 9 प्रोग्राम हैं-

  • AK vs AK- अनुराग कश्यप और अनिल कपूर
  • बॉम्बे बेगम्स- पूजा भट्ट और अमृता सुभाष
  • गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल- जान्हवी कपूर
  • मसाबा मसाबा- नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता
  • भाग बीनी भाग- स्वरा भास्कर और रवि पटेल
  • सीरियस मेन- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • काली खुही- शबाना आजमी
  • क्लास ऑफ 83- बॉबी देओल
  • त्रिभंगाः टेढ़ी मेढ़ी क्रेजी- काजोल, मिथिला पालकर और तन्वी आजमी
ये भी पढ़ें दो अलग-अलग डिवाइस में चलाएं एक ही Whatsapp अकाउंट, जानें- क्या है ट्रिक? अनलॉक होने पर भी कोई नहीं कर सकेगा फोन के साथ छेड़खानी, बस करना होगा ये काम