Maanvi Gagroo Unknown Facts: 5 सितंबर 1985 के दिन देश के दिल यानी दिल्ली में जन्मी मानवी गगरू किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह उन सेलेब्स में शुमार हैं, जिनका परिवार कश्मीर में हुए कत्ल-ए-आम का चश्मदीद रह चुका है. दरअसल, वह कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मानवी की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


दिल्ली में ही हुई मानवी की पढ़ाई-लिखाई


बता दें कि दिल्ली में सुरेंद्र गगरू और उर्मिल गगरू के घर में जन्म लेने वाली मानवी गगरू की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई. उन्होंने दिल्ली के मदर्स इंटरनेशनल स्कूल से स्कूलिंग की. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की थी. 


ऐसे शुरू हुआ था मानवी का करियर


मानवी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो धूम मचाओ धूम से साल 2007 के दौरान की थी. वहीं, लीड रोल की बात करें तो वह सबसे पहले आमरस: द स्वीट टेस्ट ऑफ फ्रेंडशिप में राखी चड्ढा का रोल निभाया था. हालांकि, उन्हें पहचान टीवीएफ पिचर्स, टीवीएफ ट्रिपलिंग, मेड इन हैवन और फोर मोर शॉट्स प्लीज आदि वेब सीरीज से मिली. बॉलीवुड की दुनिया में भी मानवी दस्तक दे चुकी हैं. उन्होंने फिल्म उजड़ा चमन में अप्सरा बत्रा का लीड किरदार निभाया था. इसके अलावा वह आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नजर आ चुकी हैं. 


निजी जिंदगी की वजह से भी बटोरीं सुर्खियां


बता दें कि मानवी ने 23 फरवरी 2023 के दिन अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर कुमार वरुण के साथ शादी की. मानवी ने खुद ही अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर साझा किए थे. यह खबर सामने आते ही उनके फैंस चौंक गए थे और सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी. कहा जाता है कि इस शादी में दोनों परिवारों के बेहद करीबी लोग ही शरीक हुए थे.


Teacher's Day 2023: जब इन हसीनाओं ने बड़े पर्दे पर टीचर बनकर बिखेरा हुस्न का जादू, शाहरुख खान के भी उड़ गए थे होश