Karan Johar On Vicky Katrina Wedding: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन (Koffee With Karan 7) काफी धमाकेदार रहा है. इसका अपकमिंग फिनाले एपिसोड भी काफी चौंकाने वाला होगा. करण ‘कॉफी विद करण अवॉर्ड्स’ देते नजर आएंगे. साथ ही अपने दिल के कई राज भी खोलेंगे. जैसे कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी में इनविटेशन नहीं मिलने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ था. करण के मुताबिक, यह उनके लिए बेहद शर्मनाक था.
करण के लिए था बेहद शर्मनाक
विक्की और कैटरीना ने पिछले साल नौ दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में भारी सुरक्षा के बीच शादी की थी. मेहमानों की सूची में करण का भी नाम नहीं शामिल था. वो करण जो हर पार्टी और फंक्शन की जान होते हैं और कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ उनकी पक्की वाली दोस्ती है. ऐसे में उनका बुरा मानना लाजिमी है और ऐसा हुआ भी. करण को इस बात का काफी मलाल रहा कि उन्हें विक्की और कैटरीना ने अपनी शादी में नहीं बुलाया. यह उनके लिए शर्मिंदगी की बात थी.
इस तरह का झेलना पड़ा दबाव
करण ने कहा, ‘’जब विक्की और कैटरीना शादी कर रहे थे तो ये मेरे लिए शर्मनाक हो गया. यह एक प्वांइट पर पहुंच गया, जहां लोग ऐसे थे जैसे आपने हमें उनके बारे में नहीं बताया, आप शादी में हैं और अभी भी हमें नहीं बता रहे हैं आदि. यह स्वीकार करना बहुत शर्मनाक था कि मुझे इनवाइट नहीं किया गया. फिर शादी के बाद सहानुभूति और संदेह आया. लोग ऐसे थे कि आपको इनवाइट क्यों नहीं किया गया? क्या तुम लोगों के बीच सब ठीक है?’’
इस बात से मिली थोड़ी राहत
करण (Karan Johar) ने ये भी कहा कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि अनुराग कश्यप को भी शादी में इनवाइट नहीं किया गया था तो फिर उन्हें थोड़ी शांति मिली. विक्की उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. ‘कॉफी विद करण 7’ के फिनाले एपिसोड में करण विस्तार से इस बारे में बात करते दिखेंगे. यह शो का 13वां एपिसोड होगा और इसके साथ ही सातवां सीजन समाप्त हो जाएगा. अब भले ही विक्की–कैटरीना ने करण को अपनी शादी में नहीं बुलाया, मगर वह अपने शो में उन्हें शामिल करना नहीं भूले. दोनों अलग-अलग एपिसोड में ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में हिस्सा लेते नजर आएं और अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर कई मजेदार खुलासे किए.
यह भी पढ़ें:-
'दिल से' के बाद क्या फिर से शाहरुख के साथ फिल्म बनाएंगे Mani Ratnam? निर्देशक ने दिया ये जवाब