Ali Fazal First Look From Mirzapur Season 3: अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) की पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इसके सीजन 2 ने भी जमकर वाहवाही बटोरी और अब फैंस को इंतजार है 'मिर्जापुर' सीजन 3 (Mirzapur Season 3) का और इस उत्साह को अली फजल (Ali Fazal) उर्फ गुड्डू भईया ने और बढ़ा दिया है. अली फजल ने ब्लैक हूडी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में फैन आर्ट लिखा है. खास बात ये है कि इस फोटो के साथ  'मिर्जापुर 3' कमिंग सून लिखा है जो फैंस के उत्साह को बढ़ा देगा.

  


मिर्जापुर 3 से अली फजल का फर्स्ट लुक:


इस पोस्टर में जहां गुड्डू भईया काली हूडी पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पोस्टर पर इस वेब सीरीज के सभी किरदारों का नाम भी लिखे हुए हैं. मुन्ना भईया, कालीन भईया, बाऊजी इन सभी का नाम इस पोस्टर पर दिखाई दे रहा है. पीछे दीवार पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं और मिर्जापुर 3 के साथ इस पर लिखा है कमिंग सून. 






जल्द खत्म होगा मिर्जापुर सीजन 3 का इंतजार:


'मिर्जापुर' सीजन 3 में कालीन भईया बेटे मुन्ना की हत्या से काफी आक्रोशित नजर आएंगे, दूसरी ओर गुड्डू भईया का पहले से भी ज्यादा खौफनाक रूप देखने को मिलेगा. इस सीजन में पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भईया और गुड्डू भैया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर सीजन 3 में पहले से ज्यादा ड्रामा देखने को मिलने वाला है.


खबरें आई थीं कि इस अगस्त तक 'मिर्जापुर' सीजन 3 (Mirzapur Season 3) की शूटिंग खत्म हो जाएगी. वहीं 'मिर्जापुर' सीजन 3 की रिलीज को लेकर भी खबर आई थी कि ये इस साल नहीं बल्कि अगले साल 2023 में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि अभी तक अमेजन प्राइम की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सीजन 3 के लिए अली फजल (Ali Fazal) अपनी फिटनेस पर काफी फोकस कर रहे हैं. वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Rahul Nagal संग शादी से पहले Shraddha Arya करने लगी थीं Karan Kundrra को डेट, एक्ट्रेस ने खुद बताया था सच!


Rubina Dilaik से लेकर Jannat Zubair तक, Khatron Ke Khiladi के एक एपिसोड की लाखों रु. फीस ले रहे हैं ये टीवी स्टार्स