Ashram 3: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया ईशा गुप्ता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ 'आश्रम 3' के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं. हाल ही में रिलीज हुआ 'आश्रम 3' का ट्रेलर उत्साह को एक पायदान ऊपर ले गया और इसने एक रोमांचक क्राइम ड्रामा के लिए मंच तैयार किया. इस वेब सीरीज़ में अभिनेता बॉबी देओसल मुख्य भूमिका में हैं. पहले और दूसरे सीज़न में बॉबी के किरदार को काफी सराहना मिली थी. सीरीज़ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. 


आश्रम के तीसरे सीज़न में ईशा गुप्ता को भी शो का हिस्सा बनाया गया है. ईशा की कुछ झलक दिखाई गई हैं, जिसमें वो बाबा निराला यानी बॉबी देओल के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. हालांकि उनका रोल क्या है ये शो देखकर ही पता चलेगा. अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे अपनी भूमिका की हर परत और बारीकियों के साथ खेलने में बहुत मजा आया. मुझे खुशी है कि दर्शक ट्रेलर का आनंद ले रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे भी शो को पसंद करेंगे."


राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने आश्रम 3 का निर्देशन किया है. इससे पहले सीज़न एक और दो में उनके निर्देशन की काफी तारीफ हुई थी. हाल ही में इसके तीसरे सीज़न का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जिसे कुछ ही दिनों में 34 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और दर्शक इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.


इस सीरीज़ में बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयंका, चंदन रॉय सान्याल, सचिन श्रॉफ और अदिति सुधीर पोहंकर जैसे कलाकार नज़र आएंगे. ये वेब सीरीज़ 3 जून से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर के लिए तैयार है.


यहां देखें ट्रेलर


 



Dhaakad के प्रमोशन के बीच Kangana Ranaut ने अजय देवगन और Akshay Kumar को लेकर कही ये बात...


Watch: शादी के बाद रणबीर-आलिया ने ऐसे मनाई फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी, देर रात यूं एक साथ दिखें