Asur Season 3: अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज असुर का तीसरा सीजन कंफर्म हो गया है. पिछले 2 सक्सेसफुल सीजन के बाद 'असुर' के मेकर्स अब तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं. सीरीज का तीसरा सीजन ओरिजिनल स्टार कास्ट के साथ कमबैक करने जा रहा है. सीरीज में अरशद और बरुण के किरदारों ने पहले ही दर्शकों का खूब दिल जीता है.
न्यूज 24 के मुताबिक 'असुर' सीजन 3 जल्द आने वाला है. जियो हॉटस्टार ने आधिकारिक तौर पर वेब सीरीज के तीसरे सीजन को रिन्यू किया है. इस सीजन के एपिसोड्स और भी खतरनाक और इंटेंस होने वाले हैं. सीजन 2 की रिलीज के लगभग 2 साल बाद, फैंस को ये बड़ी खुशखबरी मिली है.
कैसी होगी 'असुर 3'?
'असुर 3' की कहानी पहले से ज्यादा रहस्यमयी और माइंड-ब्लोइंग होने वाली है, जो दर्शकों को सीट के किनारे बिठाए रखेगी. जियो हॉटस्टार ने असुर के तीसरे सीजन को हरी झंडी दिखा दी है और अब जल्द ही वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
शूटिंग इस साल के अंत में हो सकती है शुरू
रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 के अंत में 'असुर 3' की शूटिंग शुरू हो सकती है. सीरीज के राइटर और प्रोड्यूसर गौरव शुक्ला पिछले 2 सालों से नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं. प्रोड्यूसर इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू करेंगे और 2026 के अंत तक सीरीज का प्रीमियर करने की प्लानिंग हो सकती है.
बदले जा सकते हैं इस बार डायरेक्टर
'असुर 3' के डायरेक्टर इस बार बदले जा सकते हैं. क्योंकि पिछले दो सीजन को डायरेक्ट करने वाले ओनी सेन किसी और प्रोजेक्ट में बिजी हैं. इस वक्त वो 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बेस्ड एक हाई-प्रोफाइल नेटफ्लिक्स वॉर ड्रामा का डायरेक्शन कर रहे हैं.
अरशद वारसी का वर्कफ्रंट
अरशद वारसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' पाइपलाइन में हैं. इसके अलावा वे शाहरुख खान की 'किंग' में भी नजर आएंगे.