Anand Mahindra On Priyanka Chopra: ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. मौजूदा समय में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम उनकी हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल 2 (Citadel 2) को लेकर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सीरीज में प्रियंका का एक्शन अवतार देख हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है. अब इस कड़ी में महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का नाम भी शामिल हो गया है. आनंद ने वेब सीरीज 'सिटाडेल 2' को देखकर प्रिंयका की प्रशंसा की है. 


आनंद महिंद्रा ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ


आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने प्रियंका चोपड़ा स्टारर वेब सीरीज 'सिटाडेल 2' की तारीफ की है. आनंद ने इस ट्वीट में लिखा है- 'इस वीकेंड पर मैंने सिटाडेल वेब सीरीज का पहला एपिसोड देख है. रुसो ब्रदर्स की इस शानदार ओटीटी पेशकश को देखकर अपनी जगह से हिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक्शन अवतार से काफी इंप्रेस किया है,


उनका ये नया तजुर्बा बहुत शानदार लगा. हमारे ज्यादातर एक्शन हीरो की तरह ही प्रियंका के एक्शन में भी दम नजर आया है. फौजी लोग अपनी महत्वकांक्षा के लिए काफी जाने जाते हैं और इस रोल में कहीं न कहीं पीसी फिट बैठती हैं. वह अपनी शर्तों पर लाइफ के पूरे मजे ले रही हैं.' इस तरह से आनंद महिंद्रा ने प्रियंका चोपड़ा और 'सिटाडेल 2' की तारीफ की है. 






'सिटाडेल 2' को मिले शानदार रिव्यू


बीते 28 अप्रैल को प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वेब सीरीज सिटाडेल सीजन 2 को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. सीजन 1 की तरह प्रियंका चोपड़ा की इस सीरीज के दूसरे सीजन ने भी सब का दिल जीता है, जिसके चलते कई फिल्म क्रिटिक्स 'सिटाडेल 2' (Citadel 2) को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं, जबकि ऑडियंस की ओर से भी इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें- Om Prakash: कभी स्पॉट ब्वॉय थे ऋतिक के नाना, 'आपकी कसम' से करियर को दी थी नई उड़ान