टूटे दिल से निकली है दुआ, ख़ुश रखना तू उसको सदा: Aishwarya Rai के पुराने प्यार ने Abhishek Bachchan को कुछ इस तरह भेजीं wish
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2021 04:49 PM (IST)
Bollywood: ये बात सब जानते हैं कि विवेक एक समय अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने साथ में फिल्म क्यों हो गया न में भी काम किया था.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) को अपने 45वें जन्मदिन पर फैन्स और बॉलीवुड कलीग्स से ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं. अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय के पुराने प्यार रहे विवेक ओबेरॉय भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने जूनियर बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपना दोस्त कहकर सबको चौंका दिया. विवेक ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जूनियर बच्चन, यह दिन खुशियों और उमंगों से भरा हो. मैं आपके बेहतरीन जन्मदिन की कामना करता हूं मेरे दोस्त.' वैसे इससे पहले भी अभिषेक और उनके परिवार को कई मौकों पर विवेक शुभकामनाएं भेजते रहे हैं. पिछले साल जब बच्चन परिवार को कोरोना हुआ था तो भी विवेक ने ट्वीट करके सबके स्वस्थ होने की जल्द कामना की थी. ये बात सब जानते हैं कि विवेक एक समय अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने साथ में फिल्म 'क्यों हो गया न' में भी काम किया था. 2019 में विवेक को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था जब उन्होंने ऐश्वर्या की लव लाइफ पर बने एक मीम को शेयर कर दिया था. इस मीम में ऐश्वर्या के सलमान खान, विवेक और अभिषेक के साथ रिश्तों का मजाक उड़ाया गया था और इन तीनों रिश्तों को ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट की संज्ञा दी गई थी जो कि ना ही फैन्स और ना ही बच्चन परिवार को रास आई थी. ऐश्वर्या और विवेक जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो भी विवादों ने उनका दामन नहीं छोड़ा था. विवेक ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर ऐश्वर्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर ये आरोप लगाए थे कि उन्होंने फोन पर विवेक को 41 बार धमकाया और ऐश्वर्या से दूर रहने की सलाह दी. हालांकि बाद में विवेक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सलमान से कई दफा माफी मांगी लेकिन सलमान ने उन्हें माफ़ नहीं किया. उधर इस विवाद के बाद ऐश्वर्या ने भी हमेशा के लिए विवेक से रिश्ता तोड़ लिया था.