Vivek Dahiya special note for Divyanka Tripathi: खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले हो चुका है. हालांकि अभी फिनाले टेलीकास्ट नहीं कि गया है. वीकेंड पर खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11)  का फिनाले प्रसारित होगा और तब पता चलेगा कि आखिर इस बार ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाएगा. वहीं इसी बीच शो की दमदार और मजबूत कंटेस्टेंट दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi ) के नाम पति ने  प्यार भरा पैगाम भेजा है. सोशल मीडिया पर विवेक दहिया  (Vivek Dahiya) ने पत्नी दिव्यांका के नाम एक प्यारा सा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने कह दिया है जीतो या ना जीतो तुम जीत से ऊपर हो. 


विवेक दहिया ने दिव्यांका संग खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – तुम जीत से ऊपर हो, चाहे तुम जीतो या ना जीतो पार्टी होगी. खतरों के खिलाड़ी 11 की तुम्हारी शानदार जर्नी को सेलिब्रेट किया जाएगा. 






खतरों के खिलाड़ी 11 का पहला स्टंट हो या आखिरी दिव्यांका ने हर बार खुद को साबित किया कर सभी को अपनी परफॉर्मेंस से चकित कर दिया. पहले ही स्टंट में दिव्यांका मगरमच्छ से भिड़ गई थीं. मगर के जबड़े बाहों में दबोचकर भागीं दिव्यांका के चेहरे पर चोट भी लगी थी लेकिन वो रुकी नहीं और ये देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई थी. साथ ही इस लिस्ट में रोहित शेट्टी का नाम भी शामिल था. उस वक्त दिव्यांका को शो में मगर रानी का दर्जा मिला था. 


विनर की जगह छाया अर्जुन बिजलानी का नाम


मंगलवार को हुए खतरों के खिलाड़ी 11 के फिनाले की अपडेट पर सोशल मीडिया पर लीक हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बार दिव्यांका नहीं बल्कि अर्जुन बिजलानी शो जीत रहे हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी अपने नाम कर चुके हैं और दिव्यांका हार चुकी हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये इस वीकेंड पता चल ही जाएगा.     


ये भी पढ़ेंः Kaun Banega Crorepati 13 के कंटेस्टेंट Pranshu Tripathi को पसंद नहीं आया Amitabh Bachchan का सूट, कहा- बड़ा बेकार