The kapil Sharma Show Cast: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते लगेंगे मस्ती और अनसुने किस्सों के चौके और छक्के. हाल ही में जारी हुआ एक नए प्रोमो के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के अगले एपिसोड में मस्ती करते नजर आएंगे. वीडियो क्लिप में होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma News) दोनों क्रिकेटरों से कुछ मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. जब कपिल शर्मा (Kapil sharma Show) द कपिल शर्मा शो के नए सीज़न के साथ लौटे तो उन्होंने ये बात दर्शकों के लिए सुनिश्चित की थी कि इस शो में न केवल टीम में कलाकारों द्वारा लोगों का मनोरंजन किया जाएगा बल्कि शो में सभी विधा के गेस्ट दर्शकों के लिए लाए जाएंगे.



कपिल शर्मा के पिछले कई शो में आपने धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार, उदित नारायण, कुमार शानू और यहां तक ​​​​कि भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम जैसे सितारों को आते देखा होगा. वहीं इस हफ्ते कपिल शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ को अपने शो में बतौर गेस्ट के रूप में बुलाया. एक प्रोमो में कपिल सहवाग से पूछते हैं कि लॉकडाउन के दौरान सारा काम खुद करना पड़ता था तो क्या आपने भी कुछ काम किया? सहवाग अपने ट्रेडमार्क अंदाज में कपिल को याद दिलाते हुए कहते हैं कि, ‘ वो नजफगढ़ के नवाब हैं और इसलिए उन्हें काम करने की जरूरत नहीं पड़ी.’



हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में कपिल क्रिकेटरों के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आए. बातचीत के दौरान, कैफ ने याद किया कि कैसे वीरेंद्र उन्हें और युवराज सिंह को ताना मार रहे थे जब उन्हें टीम में चुना गया था जबकि सहवाग के नाम की घोषणा की जानी बाकी थी. जाहिर है द कपिल शर्मा शो में कैफ और सहवाग एक-दूसरे के बारे में कई दिलचस्प खुलासे करेंगे.


The Kapil Sharma Show: मैं नजफगढ़ का नवाब हूं, काम करूंगा क्या? कपिल शर्मा के लॉकडाउन वाले सवाल पर Virender Sehwag ने दिया ये मजेदार जवाब


The Kapil Sharma Show: Udit Narayan ने खींची Kumar Sanu की टांग, बोले- 'इसकी ज़िंदगी में कितनी आईं, चली गईं, इसका दिल भरा नहीं'