The Kapil Sharma Show Latest Updates: 90 के दशक के सबसे पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर्स उदित नारायण (Udit Narayan), कुमार सानू (Kumar Sanu) और अनुराधा पौडवाल हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के मेहमान बने. इस दौरान जमकर मस्ती-मजाक का दौर देखने को मिला. एक सेगमेंट में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा से कहा कि जब भी तुम कुमार सानू से मिलने जाओ तो बैलगाड़ी में जाना. 




इसपर कपिल पूछते हैं कि ऐसा क्यों तो कृष्णा उनसे कहते हैं कि कुमार सानू ने धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना गाना गाया है तो धीरे-धीरे वाला पेस तो बैलगाड़ी से ही मेंटेन होगा. कृष्णा की ये बातें खत्म भी नहीं हुई थीं कि उदित नारायण ने कुमार सानू की टांग खींचते हुए कहा, धीरे-धीरे से इसकी ज़िंदगी में कितनी आईं, चली गईं, अब भी बाकी है. अभी तक इसका दिल भरा नहीं है. ये सुनकर सब खूब हँसे. 







वैसे ऐसा नहीं है कि उदित नारायण ने ही कुमार सानू की टांग खींची. एक सेगमेंट में कुमार सानू ने भी उनकी खूब चुटकी ली. दरअसल, कपिल ने खुलासा किया कि पिछली बार उदित जी जब अपने बेटे आदित्य के साथ शो में आए थे तो ये खुलासा हुआ था कि वो घर में केवल टॉवल में ही घूमते हैं.इसपर कपिल ने उनकी चुटकी लेते हुए कहा था, अब तो बहू आ गई है घर में, पूरे कपड़े पहनने में बड़ी तकलीफ होती होगी.इसपर उदित नारायण ने कहा था, ये आदत कभी नहीं बदल सकती, मैं किसान का बेटा हूं. इसपर कुमार सानू ने उनकी टांग खींचते हुए कहा था, ये किसान के बेटे हैं, कभी खेत नहीं देखा लेकिन टॉवल देख लिया.  


ये भी पढ़ें: 


The Kapil Sharma Show: बहू के आने के बाद भी घर में टॉवल पहनकर घूमते हैं Udit Narayan, Kapil Sharma ने जमकर खींची टांग


The Kapil Sharma Show: तो वाकई Udit Narayan और Kumar Sanu की शरारतों से तंग आकर Anuradha Paundwal ने भजन गाने किए थे शुरू!