When Virat Kohli watched Comedy Nights With Kapil: टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट ये बता रहे हैं कि एक बार कपिल शर्मा का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) देखना उनकी जेब पर भारी पड़ गया था क्योंकि इसके लिए उन्हें 3 लाख रुपये खर्च करने पड़ गए थे. कोहली ने कहा, 'जब पूरी टीम फ्री होती है तो सब साथ में बैठते हैं और कपिल शर्मा शो देखते हैं. एक बार श्रीलंका टूर पर जाते वक्त पूरी टीम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोर हो रही थी. मैंने सबसे कहा कि चलो कपिल का कॉमेडी शो देखते हैं.' 




कोहली ने सोचा कि वो एयरपोर्ट का वाई-फाई इस्तेमाल करके कपिल का शो देख लेंगे लेकिन उन्होंने पूरा शो फोन के 3G डाटा से देख लिया जो कि उनपर काफी भारी पड़ गया. इसके बाद विराट कोहली के भाई ने उन्हें फ़ोन करके बताया कि उनका स्मार्ट फोन अपनी डाटा लिमिट क्रॉस कर चुका है और इंटरनेट यूज करने पर उनका बिल 3 लाख रुपये आया है. विराट ने ये किस्सा खुद कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर सुनाया था और कहा था कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं हुआ कि उन्होंने शो देखने के पीछे इतना पैसा खर्च कर दिया. 




बहरहाल, छह महीने के गैप के बाद द कपिल शर्मा शो दोबारा छोटे परदे पर लौट रहा है. कहा जा रहा है कि शो का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू हो सकता है. शो का नया प्रोमो पिछले दिनों ही रिलीज हुआ था जिसमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी देखने को मिले थे लेकिन भूरी की भूमिका में नज़र आनेवाली सुमोना चक्रवर्ती दिखाई नहीं दी थीं जिसके बाद ये कयास लगाए गए कि सुमोना शायद शो का हिस्सा नहीं हैं हालांकि ना मेकर्स और ना सुमोना ने इस बात की पुष्टि की है.   


Kapil Sharma ने की Bell Bottom की तारीफ तो Akshay Kumar ने कॉमेडियन की लगाई क्लास, जानिए क्या कहा?


Virat Kohli ने जाहिर की अधूरी ख्वाहिश, बोले काश बेटी Vamika को मेरे पिता देख पाते, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं