Mike Tyson in Liger: एक्टर विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म लाइगर कई मायनों में ख़ास होने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में विजय एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्लेयर की भूमिका में दिखाई देंगे, फिल्म में एक से बढ़कर एक स्टंट्स देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म से जुड़े हाई-फाई एक्शन सीन्स की शूटिंग इन दिनों गोवा में ज़ोरों से चल रही है. इस बीच इस फिल्म से जुड़ी बेहद दिलचस्प बात सामने आई है.
एक्टर विजय देवराकोंडा ने फिल्म लाइगर (Liger) का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में दुनिया के सर्वश्रेष्ट बॉक्सर रहे माइक टायसन को इंट्रोड्यूस करवाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया के चोटी के मुक्केबाज रहे माइक टायसन फिल्म लाइगर में कैमियो रोल में नज़र आने वाले हैं. आपको बता दें कि विजय द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 10 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं वहीं इस पोस्ट पर 3 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
LIGER FIRST LOOK: एक्शन फिल्म LIGER से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे विजय देवरकोंडा, करन जौहर ने ऐलान किया