जिसका बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया. विद्या बालन(Vidya Balan) की शेरनी(Sherni Movie)) की पहली झलक के लिए फैंस बेकरार थे और अब शेरनी का ट्रेलर(Sherni Trailer) रिलीज कर दिया गया है. विद्या बालन से जैसी उम्मीद थी वैसा ही उन्होंने दर्शकों को दिखाया है लिहाजा अब ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म जंगल, जंगल के राजा शेर और जंगल में रहने वालों लोगों की कहानी है जिसके लिए जबरदस्त ताना -बाना बुना गया है. 


फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी विद्या बालन


अभिनेत्री विद्या बालन पहले भी अपने करियर में जबरदस्त रोल निभा चुकी हैं. कहानी, शकुंतला देवी, डर्टी पिक्चर, बेगम जान, कहानी 2 और बॉबी जासूस जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त किरदार निभाए हैं और एक बार फिर शेरनी में वो काफी स्ट्रॉन्ग रोल में दिखेंगी. वो पहली बार फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाती हुई नज़र आएंगी और इस किरदार के साथ विद्या ने कितना इंसाफ किया है वो फिल्म का ट्रेलर देखकर पता चल जाता है. ट्रेलर देखकर साफ है कि विद्या से बेहतर इस रोल को और कोई निभा ही नहीं सकता है. चलिए पहले आपको ये ट्रेलर दिखा देते हैं. 



ट्रेलर से साफ है कि जंगल में शेर का आतंक है और उसी शेर की तलाश के लिए शेरनी यानी कि विद्या बालन को बुलाया जाता है. फिल्म में विद्या के अलावा विजय राज, नीरज कबि, शरत सक्सेना और बृजेंद्र काला जैसे मंझे हुए कलाकार भी दिखाई देंगे. और सभी की बदौलत इंडस्ट्री को एक बेहतरीन फिल्म मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं स्टार कास्ट को जबरदस्त है ही लेकिन उससे भी जबरदस्त है फिल्म का कंटेंट जो काफी अलग है. 


ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म


ट्रेलर देखने के बाद लोग इस फिल्म की रिलीज डेट जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि फिल्म 18 जून को रिलीज होगी वो भी अमेजन प्राइम वीडियो पर जिसे आप अपने फोन से लेकर लैपटॉप तक में आसानी से देख सकेंगे.   


ये भी पढ़ेंः रोमाटिंक वीडियो में Aamir Khan की लाडली Ira Khan संग दिखे Nupur Shikhare, किस कर कहा - आई लव यू