कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं विदिशा श्रीवास्तव का 28 अप्रैल को जन्मदिन था. इस ख़ास मौके को विदिशा ने अपने फैमिली मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया है. विदिशा कहती हैं, ‘आज के लिए मेरे पास शूट असाइनमेंट नहीं है. इसलिए मैं आज का पूरा दिन अपने परिवार के साथ बिताउंगी लेकिन हां, कल जब मैं ‘भाबी जी घर पर हैं’ के सेट्स पर जाऊंगी तो वहां केक सेलिब्रेशन ज़रूर होगा. यह सब मुझे बहुत पसंद है खासकर अपनी खुशियों को ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि प्रोफेशनल परिवार के साथ शेयर करने में मुझे बड़ा मज़ा आता है.’
 
आपको बता दें कि 31 साल की विदिशा ‘भाबी जी घर पर हैं’ की तीसरी अनीता भाभी हैं.  जी हां, सबसे पहले इस टीवी सीरियल में सौम्या टंडन अनीता भाभी का किरदार निभाती थीं. सौम्या की एक्टिंग की बदौलत अनीता भाभी का किरदार घर-घर में पॉपुलर हो गया था. सौम्या के यह टीवी सीरियल छोड़ने के बाद नेहा पेंडसे अनीता भाभी का किरदार निभा रहीं थीं.




मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेहा के अनप्रोफेशनल रवैए के चलते सीरियल के मेकर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. ऐसे में अनीता भाभी की खोज विदिशा श्रीवास्तव पर आकर रुकी. 




 
आपको बता दें कि विदिशा के काम की तारीफ भी खूब हो रही है. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मैं यह देखकर आश्चर्य में हूं कि लोग मेरे काम को इतना पसंद कर रहे हैं. एक रनिंग शो में किसी चर्चित चेहरे को रिप्लेस करना आसान नहीं होता है. अनीता भाभी का रोल निभाकर मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस बात की तसल्ली भी है मैं इस किरदार के साथ जस्टिस कर सकी’. आपको बता दें कि भाबी जी घर पर हैं ने हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं.


KGF 2 से लेकर RRR, दंगल तक, यह हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में जिन्होंने तोड़ दिए बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स


क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?