बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बड़े भाई वीर चोपड़ा का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमित थे. वह मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे. इस दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. संक्रमण के बाद उन्हें मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 

वीर चोपड़ा 21 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उनका निधन 5 जुलाई की शाम को हुआ और 6 जुलाई का उनका अंतिम संस्कार किया गया. वरी चोपड़ा साउंड डिजाइनर नमिता नायक चोपड़ा के पति और एक्टर अभय चोपड़ा के पिता थे. 

विधु विनोद चोपड़ा की स्क्रिप्ट करते थे ठीक

वीर चोपड़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की कई फिल्मों पर स्क्रिप्ट डॉक्टर की भूमिका निभाई. उदाहरण के लिए, 'परिंदा' की स्क्रिप्टिंग के दौरान, जब विधु ने वीर के साथ पहला ड्राफ्ट शेयर किया, तो वह पहले हाफ को पसंद करते थे, लेकिन दूसरे हाफ को पसंद नहीं करते थे, इसलिए उनके सुझावों पर काम करते हुए विधु ने स्क्रिप्ट को बदल दिया और इससे सारा फर्क पड़ा और ये फिल्म अब कल्ट क्लासिक फिल्म है. 

इन फिल्मों के लिए बने क्रिएटिव प्रोड्यूसर

वीर चोपड़ा ने बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर फिल्म 'फरारी की सवारी', 'एकलव्यः द रॉयल गार्ड', 'परिणीता', 'मिशन कश्मीर' और 'करीब' के लिए काम किया.

इन फिल्मों में दिखाई अपनी अदाकारी

वीर चोपड़ा ने विधु विनोद चोपड़ा की 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'ब्रोकन हॉर्सेज', 'लगे रहे मुन्ना भाई' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों में अपनी अदकारी भी दिखाई. 

ये भी पढ़ें-

Neetu Kapoor Birthday: नोंक-झोक और लड़ते-झगड़ते नीतू सिंह को हो गया था ऋषि कपूर से प्यार, बेहद रोमांटिक है दोनों की लवस्टोरी

Indian Idol 12 Finale: ग्रैंड फिनाले की डेट का खुलासा हुआ, ऑफ एयर होने को लेकर भी आई ये बड़ी खबर