नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. 70 के दशक में ये जोड़ी बड़े पर्दे पर आते ही छा गई थी. लोगों को ये कपल इतना पसंद आया कि इन्होंने एकसाथ 12 फिल्मों में काम किया. नीतू और ऋषि कपूर फिल्मों में जितने रोमांटिक दिखते थे, उतनी है प्यारी है उनकी असल जिन्दगी की लव स्टोरी.


बॉबी के सेट पर हुई मुलाकात


नीतू सिंह और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात ‘बॉबी’ फिल्म के दौरान हुई थी. ये मुलाकात कुछ खास अच्छी नहीं रही. फिर दोनों एक साथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ में नजर आए. नीतू को ऋषि कपूर का बार-बार टोकना बिलकुल पसंद नहीं था. दोनों के बीच में अक्सर छोटी-मोटी नोंक-झोक होती रहती थी. धीरे-धीरे ये तकरार प्यार में बदल गई.




ऐसे किया प्यार का इज़हार


ऋषि कपूर की बायोग्राफी में इस बात का जिक्र है कि किस तरह से उन्होंने नीतू के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, ऋषि जब यूरोप में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त उन्हें नीतू की कमी का एहसास हुआ. ऋषि ने टेलीग्राम कर कहा कि ‘ये सिखणी भुलाए नहीं भूलती.’ जिसके बाद ऋषि और नीतू एक दूसरे के और करीब आ गए.


राजकपूर ने दी शादी की परमिशन


नीतू और ऋषि के अफेयर के चर्चे इंडस्ट्री में आम होने लगे थे. ये बात जब राजकपूर को पता चली तो उन्होंने ऋषि से कहा कि अगर वो नीतू को पसंद करते है तो उनसे शादी क्यों नहीं कर लेते.





परिवार के लिए छोड़ी फिल्में


नीतू ने जब ऋषि के साथ शादी की तो उनकी उम्र महज 21 साल थी. कपूर खानदान की बहू बनने के लिए उन्हें बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ा. इसके बाद नीतू ने अच्छी बहू और पत्नी की तरह अपना घर संभाला.


2020 में कैंसर की बीमारी के चलते ऋषि कपूर का निधन हो गया. जिसके बाद नीतू सिंह बुरी तरह टूट गईं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर इमोश्नल पोस्ट करती हैं.     


यह भी पढ़ें


Sangeeta Bijlani Birthday: संगीता बिजलानी ने इस वजह से तोड़ दी थी सलमान खान से शादी, दंबग खान ने खुद कबूली थी गलती


बॉलीवुड की इन हसीनाओं के साथ रहा एमएस धोनी का अफेयर! एक ने तो खुलेआम किया था खुलासा