सोशल मीडिया पर सनसनी मचा देनेवाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला कोबरा सांप को गली में खींचते हुए नजर आ रही है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि महिला को खतरनाक सांप का जरा भी खौफ नहीं है. कोबरा को फेंकने से पहले उसके दुम के आखिरी सिरे को पकड़े रहती है.


बुजुर्ग महिला ने कोबरा को जंगल में छोड़ा


भारतीय वन अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में बुजुर्ग महिला सांप के दुम को पकड़ कर गांव के किनारे पर ले जाती है. फिर उसे जंगल में छोड़ देती है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “दादी मां, कोबरा के साथ इस तरह का बर्ताव ठीक नहीं है.”





वन जीव अधिकारी का वीडियो हो रहा वायरल

गौरतलब है कि सुशांत नंदा वन्य जीव प्राणियों की तस्वीर पहले भी साझा करते रहे हैं. हालांकि वर्तमान वीडियो के लोकेशन की पहचान नहीं बताई गई है और ना ही महिला के बारे में जानकारी साझा किया गया है. मगर सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर ने पोस्ट किए गए वीडियो पर सुझाव दिया, "महिला को खूब पता है जो कुछ वो कर रही है. आप जैसे लोग जंगली जीवों को बचाने में उसे अपनी टीम में शामिल कर उसकी दक्षता का उपयोग क्यों नहीं करते?"





एक अन्य यूजर ने व्यंग्य कसा, “महिला जंगली इंसानों से सांप को बचाकर उसे वापस घर भेज रही है.”





सारा अली खान ने शेयर किया भारत भ्रमण का वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

सुसाइड के बाद वायरल हो रहा है प्रेक्षा का ये व्हाट्सएप स्टेट्स, खोलकर रख द‍िया ज‍िंदगी का दर्द