नई दिल्ली: जाने-माने अभिनेता अजय देवगन की कथित तौर पर हो रही पिटाई का एक वीडियो कल रात से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले पर अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी है कि वह इस वीडियो में नहीं है.


अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा, “ऐसा लगता है कि मेरा कोई कार्बन कॉपी मुश्किल में पड़ गया है. मेरे पास इससे संबंधित कॉल आ रहे हैं. केवल स्पष्ट कर रहा हूं- मैंने कहीं भी यात्रा नहीं की है. मेरे किसी भी विवाद में होने की सभी खबरें निराधार हैं. होली मुबारक”






इससे पहले अजय देवगन के प्रवक्ता ने भी कहा था कि इस वीडियो में अजय देवगन नहीं हैं. जब एबीपी न्यूज़ ने अजय देवगन का पक्ष जाने के लिए उनके प्रवक्ता से संपर्क किया तो उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इस वीडियो में जिस शख्स को मारा जा रहा है वे अजय देवगन नहीं हैं और उनके नाम पर झूठा व भ्रामक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.


अजय देवगन के प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ को अपनी सफाई देते हुए कहा "दिल्ली के एक पब के बाहर झगड़े से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं. इस खबर को प्रसारित कर रहे न्यूज़ एजेंसियां और मीडिया इस बात पर ध्यान दें कि अजय देवगन पूरे वक्त 'मैदान' 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त रहे हैं और उन्होंने पिछले 14 महीने से दिल्ली में कदम ही नहीं रखा है."


बता दें वायरल वीडियो के बारे में कथित तौर पर यह दावा किया जा रहा है कि  किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करने और इस मसले पर सरकारी राग अलापने की वजह से कल रात दिल्ली में एक पब के बाहर कुछ लोगों ने अजय देवगन को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा. हालांकि इस वीडियो में पिट रहे शख्स का चेहरा साफतौर नजर नहीं आ रहा है मगर पीटे जा रहे शख्स के हुलिए के आधार पर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं.


यह भी पढ़ें:


तलाक के बाद अकेले ही रहने का लिया फैसला, नहीं की इन Bollywood Actress ने दूसरी शादी