होली का जश्न आज जमकर मनाया गया और बॉलीवुड की होली तो है ही मशहूर. हालांकि कोरोनावायरस के मद्देनज़र इस बार वो उत्साह और वो उमंग देखने को नहीं मिला जो हर साल मिलता था. लेकिन फिर भी बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने अपने फैंस को होली के त्योहार की शुभकामनाएं जरुर दीं. आइए बताते हैं कि सोशल मीडिया के जरिए काफी अनूठे अंदाज़ में सितारों ने कैसे कहा Happy Holi. 


करीना कपूर खान


बेबो के लिए इस बार ये होली बेहद खास थी क्योंकि इस बार उनके घर में नन्हा सदस्य मौजूद था जिसके साथ पटौदी परिवार की पहली होली थी. वहीं इस मौके पर करीना ने बड़े बेटे तैमूर का फोटो शेयर किया है जिसमें वो गुलाल से रंगे हुए और पानी से भीगे हुए नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हए करीना कपूर ने लिखा सुरक्षित रहें, मेरी तरफ से हैप्पी होली. 






अक्षय कुमार 


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी फैंस को होली की मुबारकबाद दी. हालांकि इनका अंदाज़ बिल्कुल जुदा था. अक्की ने फैंस को घर पर ही रहने और घर के सदस्यों के बीच ही होली का त्योहार मनाने के लिए कहा. 










कंगना रनौत


अभिनेत्री कंगना इन दिनों अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग में बिज़ी हैं. और शूटिंग से ही उन्होने एक तस्वीर अपनी टीम के साथ शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि इस बार उनकी वर्किंग होली है. वहीं उन्होंने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही लिखा - होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं. 






माधुरी दीक्षित 


एक्ट्रेस ने होली की थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस साल होली की पुरानी तस्वीरे शेयर करें और वर्चुअल होली को तरजीह दें, हैप्पी होली. 






जैकलीन फर्नांडीज़


अभिनेत्री जैकलीन ने भी होली को पॉज़ीटिविटी का त्यौहार बताते हुए फैंस को होली के त्यौहार की मुबारकबाद दी. 






ऋतिक रोशन 


अभिनेता ऋतिक रोशन ने लिखा - प्यार, खुशी, जिंदगी, हैप्पी होली, सुरक्षित रहें. आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना से इस वक्त हाहाकार है इसीलिए ऋतिक का पूरा परिवार लोनावला शिफ्ट हो चुका है जबकि ऋतिक अकेले मुंबई में ही हैं. 






ये भी पढ़ेंः Priyanka Chopra से लेकर Radhika Apte तक, बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों के पति हैं विदेशी