Vicky Kaushal-Katrina Kaif wedding: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक इन्स्टा पोस्ट इस समय खूब वायरल हो रही है. असल में विक्की कौशल ने अब से कुछ ही घंटे पहले अपनी एक फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर की थी, इस तस्वीर में विक्की कौशल धूप में काफी रिलैक्स मूड में बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर एक मुस्कान भी है. विक्की ने जैसे ही यह फोटो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया वैसे ही फैन्स एक के बाद एक इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन देने लगे, यहां तक कि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने तो विक्की कौशल को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से होने वाली कथित शादी की बधाई तक दे डाली है.
हालांकि, खुद कैटरीना ने इन बातों का खंडन कर दिया था. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो विक्की कौशल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. वहीं, कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है जो 5 नवंबर को रिलीज की जाएगी. कैटरीना इसके साथ ही सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ेंः