3000 रुपये कर्ज लेकर मुंबई आए थे Vicky Kaushal के पिता Sham Kaushal, ऐसे बने इंडस्ट्री के बेस्ट स्टंट डायरेक्टर!
ABP Live | Taruna | 18 Dec 2021 12:12 PM (IST)
Vicky Kaushal Father: द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड में विक्की ने अपने पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की.
विक्की कौशल, शाम कौशल
Vicky Kaushal Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में शादी की है. यह शादी साल 2021 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. हालांकि, आज हम आपको विक्की और कैटरीना की शादी नहीं बल्कि ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड के बारे में बताएंगे जिसमें विक्की ने अपने पिता शाम कौशल (Sham Kaushal) के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी.
विक्की कौशल ने पिता के स्ट्रगल के बारे में क्या कहा इसके बारे में भी आपको बताएंगे लेकिन पहले यह जान लीजिए कि एक्टर के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री के जाने-माने स्टंट मैन रह चुके हैं.
असल में यह वीडियो तब का है जब विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Movie) को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे हुए थे. यहां बातचीत में विक्की ने बताया था कि उनके दादाजी की किराने की एक दुकान हुआ करती थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उनके पिता को नौकरी नहीं मिली थी. ऐसे में विक्की के पिता 3000 रुपए का कर्ज लेकर अपने एक दोस्त के साथ मुंबई आ गए और यहां सेल्समैन की नौकरी करने लगे. इस नौकरी से शाम कौशल को 350 रुपए महीने मिलते थे लेकिन उन्हें जल्द समझ आ गया कि इससे उन्हें तरक्की मिलने से नहीं रही.
विक्की कौशल की मानें तो इसके बाद उनके पिता मुंबई के सांताक्रूज में एक पीजी में शिफ्ट हुए जहां उनके रूममेट्स स्टंटमैन का काम किया करते थे. इन रूममेट्स का काम और इन्हें मिलने वाले पैसों को देखकर विक्की के पिता शाम कौशल काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसे अपना पेशा बना लिया और देखते ही देखते शाम इंडस्ट्री के बड़े स्टंट डायरेक्टर बन गए.