Viaan Kundra Samisha Kundra doing Yoga: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिटनेस फ्रीक हैं. चाहे कुछ भी हो जाए शिल्पा अपने दिन की शुरुआत योगा और एक्सरसाइज़ से करती हैं. यही कारण है कि 46 साल की शिल्पा शेट्टी आज भी 30 की लगती हैं. जिंदगी चाहे अच्छे दौर से गुजर रही हो या फिर बुरे दौर से शिल्पा हर तरह की नकारात्मकता को दूर रखती हैं वो भी केवल एक्सरसाइज़ के जरिए.


हाल ही में जब पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) जेल में थे तो इस बुरे वक्त में भी शिल्पा ने योग के जरिए तनाव को खुद से दूर रखा. लेकिन शिल्पा तो शिल्पा उनके बच्चे भी फिटनेस के दीवाने हैं फिर चाहे बात 9 साल के विआन कुंद्रा (Viaan Kundra) की हो या फिर 1 साल की समिशा (Samisha Kundra) की. अगर यकीन ना हो तो पहले ये वीडियो देख लिजिए. 






इस वीडियो में समीशा और विआन दोनों नजर आ रहे है. 9 साल के विआन कुछ एक्सरसाइज़ कर रहे हैं और उन्हें हुबहू कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं 1 साल की समीशा. शिल्पा शेट्टी ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है और लिखा है – बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं, ऐसे में हमें शुरुआत से ही उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल की तरह मोड़ देना चाहिए. मैंने यही किया विआन के साथ और अब उनसे ही सीख रही हैं नन्ही समीशा. 


बेटी दिवस पर भी शिल्पा शेट्टी ने नन्ही समीशा की प्यारी सी वीडियो शेयर की थी जो गणेश उत्सव की थी. और आरती के समय समीशा जबरदस्त एक्साइटेड नजर आ रही हैं और खूब डांस करने के मूड में हैं. समीशा और शिल्पा की ये वीडियो काफी पसंद की गई. इनमें दोनों एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.





शिल्पा शेट्टी की बात करें तो फिलहाल राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद उन्हें थोड़ी राहत मिली है. उन्हें उम्मीद है कि बुरा वक्त जल्द ही टल जाएगा और चीजें साफ हो जाएंगी.  


ये भी पढ़ेंः अपने मूड से सजती और संवरती हैं Nora Fatehi, घर से निकलते वक्त इन बातों का रखती हैं ध्यान, तभी तो हुस्न बरपाता है कहर