जब दो प्यार करने वाले अलग होते हैं तो दिल टूटते हैं और दिल टूटने की आवाज दूर तलक जाती है. इस बार दिल टूटा है दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का. कई सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों एक दूसरे के ही नहीं बल्कि एक दूसरे के परिवार के भी काफी करीब थे. लेकिन अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी हैं.

 

सोमवार को दिव्या अग्रवाल ने ब्रेकअप की जानकारी दी थी. एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर दिव्या ने लिखा था कि वो अब खुलकर सांस लेना चाहती हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरह से जीना चाहती हैं. हालांकि वरुण ने अब तक इस पर ना तो कोई पोस्ट शेयर की है और ना ही कोई रिएक्शन दिया है लेकिन उनके पिता की प्रतिक्रिया इस पूरे मामले पर सामने आई है.

वरुण सूद के पिता ने इस पर कहा है कि वो दोनों के फैसले की इज्जत करते हैं दोनों खूब प्यार करते थे और आज भी वो प्यार कायम है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके मन में दिव्या के प्रति कोई नकारात्मकता नहीं है. दिव्या को भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं भी दी. आपको बता दें कि वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की मुलाकात रियलिटी शो में ही हुई थी. दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और रियलिटी शो में ही वरुण ने दिव्या को प्रपोज किया था. जब दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया तब वरुण उनका सपोर्ट बने थे.  

ब्रेक अप के बाद वायरल हुआ पुराना वीडियोवहीं जैसे ही दोनों के ब्रेकअप की खबर आई तो दिव्या का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो गया है. इस वीडियो में दिव्या रोते हुए नजर आ रही हैं. लिहाजा कहा गया कि ब्रेकअप के बाद दिव्या टूट गई हैं, हालांकि फिलहाल ऐसा कुछ सामने नहीं आया है.