बॉलीवुड के कुली यानी वरुण धवन ने हाल ही में विमंस डे के मौके पर सभी औरतों का सम्मान करते हुए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा सा नोट पोस्ट किया है. वरुण धवन का नाम उन स्टार लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने काफी कम समय में अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. वरुण धवन अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उन्होंने विमंस डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 नई फोटोज शेयर की है, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

वरुण धवन ने नारी शक्ति को सलाम करते हुए अपने घर की सभी औरतों यानी अपनी मां, पत्नी और अपनी भाभी के साथ फोटो शेयर की है. वरुण धवन ने अपने जीवन से जुड़ीं अहम महिलाओं को याद करते हुए देश की सभी महिलाओं को एक मैसेज दिया. वहीं दो फोटो में वरुण के साथ ही जानवी की बेटी भी नजर आ रही हैं. वरुण धवन ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'महिला दिवस की शुभकामनाएं, भारतीय नारी सब पे भारी. ये अच्छी बात है कि हम सभी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके आज के दिन को खास बना रहे हैं, लेकिन हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हमें इस देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, क्योंकि हर महिला किसी न किसी की पत्नी, बहन या मां है.'

इस पोस्ट को वरुण धवन के सभी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें, वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, इसके बाद वरुण ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने डांस का भी दम दिखाया.