बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. नवाज़ को उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने मई 2020 में तलाक का नोटिस भेज दिया था और उनसे अलग रह रही थीं लेकिन हाल ही में आलिया ने ये कहकर सबको चौंका दिया था कि वह नवाज़ से अलग नहीं होना चाहती हैं और उनसे तलाक लेने का फैसला भी बदलना चाहती हैं.



अब आलिया ने एक इंटरव्यू में नवाज़ से अपने रिश्ते पर कुछ और बातें कही हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने पहला कदम उठा लिया है और कहा है कि हमें अपने मतभेद मिटाने के लिए कुछ करना चाहिए और नवाज़ को भी ऐसा ही लगता है. मैं पॉजिटिव सोच रही हूं कि हमारे रिलेशनशिप में कुछ अच्छा होगा. नवाज़ भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम भविष्य में दोबारा साथ रहना शुरू कर देंगे.'



उन्होंने कहा, 'वह मेरी और मेरे बच्चों का अच्छी तरह से ख्याल रख रहे हैं, अब मैं महसूस कर रही हूं कि वो अपनी पत्नी का सम्मान कर रहे हैं. ऐसा मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया. बदलाव अच्छा है और हमें अपने रिश्ते को दूसरा मौका जरूर देना चाहिए. परेशानियां हैं लेकिन प्यार बना हुआ है. मैं और नवाज़ 16 साल से साथ हैं.' इससे पहले नवाज़ ने भी आलिया की पहल स्वीकार करते हुए कहा था कि अपने बच्चों की खातिर वह सबकुछ भूलने को तैयार हैं.