Varun - Natasha Wedding LIVE Updates: वरुण धवन ने नताशा दलाल के संग लिए सात फेरे, सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की पहली तस्वीर
Varun Dhawan - Natasha Dalal Alibaug Wedding LIVE Updates: कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे वरुण धवन और नताशा दलाल की आज शादी हो रही है. दोनों की शादी बहुत ही ग्रैंड तरीके से अलीबाग में हो रही है, जिसमें दोनों के परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए हैं.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Jan 2021 08:34 AM
बैकग्राउंड
Varun Dhawan - Natasha Wedding LIVE Updates वरुण और नताशा आज अलीबाग में सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की इस शादी में भले ही कुछ करीबी लोग शामिल होने...More
Varun Dhawan - Natasha Wedding LIVE Updates वरुण और नताशा आज अलीबाग में सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की इस शादी में भले ही कुछ करीबी लोग शामिल होने वाले है.लेकिन तैयारियों को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शादी खूब सारा धमाल और मस्ती होने वाली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो दरअसल शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो शादी में बैंड बजाने वालों का है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि वीडियो में कुछ लोगों ने कांच का एक बोर्ड उठा रखा है. अब आप सोच रहे होंगे कि बोर्ड में क्या खास है.तो आपको बता दें कि इस बोर्ड पर एक मजेदार लाइन लिखी है.जिसे देखकर लग रहा है कि ये सबके लिए वरुण को कोई मैसेज है.बोर्ड पर लिखा है मजेदार मैसेज बता दें कि फैन्स को पसंद आ रहे इस बोर्ड पर लिखा है कि, Awkward But Enthusiastic Dancing. अगर हिंदी में कहे तो 'अजीब लेकिन जोश से भरपूर डांस’. इस मजेदार लाइन को देखकर सबको यही लग रहा है कि ये मैसेज वरुण की तरफ से बारातियों को दिया गया है. अब फैन्स भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये मैसेज तो बिल्कुल वरुण धवन की फिल्मों की तरह है. तो दूसरे ने लिखा कि, गेस्ट तो बुलाए नहीं, ये शादी बोरिंग होने वाली है.ये भी पढ़ें-राखी सावंत को मिल रही थीं ऐसी धमकियां, आनन-फानन में ले लिए रितेश के साथ लिए 7 फेरेसोनाक्षी सिन्हा ने पूरा किया अपना सपना, मुंबई के बांद्रा में खरीदा 4 BHK अपार्टमेंट
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Varun Dhawan - Natasha Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो गई है. खुद वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की हैं.
Varun Dhawan - Natasha Wedding: वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो गई है. खुद वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की हैं.