Urfi Javed Video : अपने अजीबो-गरीब ड्रेंसिंग सेंस के लेकर खबरों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बार तो हद ही कर दी. हाल ही में उर्फी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो ऐसी ड्रेस पहने दिख रही हैं कि देखकर लग रहा है उनकी ड्रेस फटी हुई. वैसे उर्फी के लिए ऐसी अजीबो-गरीब ड्रेस पहनना ना तो कोई अजीब बात है और ना नई. एक्ट्रेस का मानो ये रोज़ का काम है.
लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियो में उर्फी ऑफ शोल्ड ड्रेस पहनी हुई हैं. इस ड्रेस में एक तरफ पूरी स्लीव है और दूसरी तरफ स्लीव नहीं है. यहा तक तो ठीक है, लेकिन एक्ट्रेस का बॉटम इतना अजीब है कि देखकर आपको भी हंसी आने लगी है. बॉटम में उर्फी ने डेनिस शॉर्ट्स पहने हुए हैं जिसके ऊपर बड़ा सा जालीनुमा कपड़ा है. ये कहना कोई नई बात नहीं होगी कि उर्फी ये ड्रेस हमेशा की तरफ काफी अलग है. एक्ट्रेस का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो अपना दर्द भी बयां करती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है पैपराजी से बात करते हुए उर्फी कहती हैं 'मुझे आजतक किसी लड़के ने प्रोपज़ नहीं किया है'.
ये वीडियो देख लोग उर्फी का खूब मज़ाक उड़ा रहे हैं. कोई कह रहा है ऐसे कपड़े पहनोगी तो कोई लड़का प्रपोज़ करेगा भी हीं तो उनसे पूछ रहा है 'दीदी कब तक ये पागलों वाले कपड़े पहनोगी'