उर्फी जावेद भले ही अभी किसी टीवी शो में नजर न आती हों, लेकिन आए दिन लोगों की जुबांन पर उनका नाम होता है. इसके पीछे की वजह है उनका फैशन सेंस और उनकी अतरंगी ड्रेस. जी हां उर्फी को उनके टीवी शोज ने उतनी पहचान नहीं दिलवाई थी, जितनी पॉपुलर वो सोशल मीडिया की वजह से हो गई हैं. एक्ट्रेस ने साल 2015 में टेढ़ी मेढ़ी फैमली से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस शो में वो सपोर्टिंग कैरेक्टर में नजर आई थीं, इसके अलावा भी उर्फी को कई टीवी शोज में देखा गया हालांकि लोग उन्हें नोटिस नहीं कर पाए. जब वो बिग बॉस ओटीटी में आईं तो लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया. लेकिन इस शो में भी उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा, और वो शो के पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गईं.


उसके बाद उर्फी को कई एयरपोर्ट पर तो कभी मुंबई की सड़को को आड़े- टेढ़े ड्रेस में देखा गया, जो सिलसिला अभी तक जारी भी है, हालांकि लोग उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल भी करते हैं, लेकिन एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि उर्फी के लिए ये फैशन है, और उन्हें ड्रेस के साथ कुछ नया करना बहुत ही ज्यादा पसंद है. यही वजह है कि उन्हें कितना भी लोग भला-बुरा बोल लें, लेकिन वो करती वहीं काम हैं जो उन्हें अच्छा लगता है. इन सबसे परे आज उर्फी इतनी कैपेबल हैं कि वो अपने साथ-साथ अपने परिवार की लाइफस्टाइल का अच्छे से ध्यान रख सकती हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ काम करना पड़ा था.






पूरा मामला ये हैं कि जब उर्फी ग्रेजुएशन कर रही थीं, तो उनके पापा उन्हें और उनके परिवार को छोड़कर चले गए. जिसके बाद फैमली का भाई-बहनों और परिवार का सारा भार उर्फी के कंधों पर आ पड़ा. ऐसे में परिवार को दो वक्त की रोटी खिलाने के लिए उर्फी ने कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान उन्हें इतने ही पैसे मिलते थे, जिससे उनके परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके. लेकिन उर्फी ने सोचा कॉल सेंटर की कमाई से कैसे चलेगा, तो वो मुंबई आईं. यहां आने के बाद उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया. 


ये भी पढ़ें:- शहनाज गिल के पास नहीं था कोई ट्रेनर, फिर भी एक्ट्रेस ने कुछ यूं किया फैट टू फिट का ये फासला तय


ये भी पढ़ें:- ABP Ideas of India: आमिर खान ने गुस्से में छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया! एक्टर ने इस फिल्म के बाद लिया था फैसला