Urfi Javed Video: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) इस समय हर जगह छाई हुई है. इस फिल्म का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म में साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का आइटम सॉन्ग है. सामंथा ने इस गाने पर अपने किलर मूव्स दिखाए हैं. अब इस गाने पर इंटरनेट स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने डांस किया है. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. उर्फी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वह अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उर्फी का डांस वीडियो देख हर कोई चौंक गया है.

सामंथा ने फिल्म में Oo Antava गाने पर अपनी अदाएं दिखाई हैं. इस गाने से सामंथा ने एक लेवल सेट कर दिया है. कहा जा रहा है कि सामंथा ने अपने डांस से एक लेवल सेट कर दिया है. अब इस गाने पर उर्फी जावेद अपने किलर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती नजर आ रही हैं.

Guess Who: ये बच्चा आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस साथ काम करने के लिए रहती हैं बेताब!

उर्फी ने दी सामंथा को टक्करउर्फी अपने डांस मूव्स से सामंथा को टक्कर देती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस पर रील पोस्ट करना चाहती थी. नहीं मैं डांसर नहीं हूं, ये रेंडम था. वीडियो में उर्फी ने बरगंडी कलर की साड़ी पहनी हुई है.

 

फैंस ने किए कमेंटउर्फी के डांस वीडियो पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं. उर्फी का डांस देखकर वह खुद को रोक नहीं पाए. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को हजारों लाइक मिल चुके हैं. एक फैन ने कमेंट किया-उफ्फफफफ. वहीं दूसरे ने लिखा- ओफो उर्फी.

Tara Sutaria-Aadar Jain Love Story: कम फिल्मी नहीं है करीना की भाभी बनने वाली तारा सुतारिया और आदर जैन की लव स्टोरी

वर्कफ्रंट की बात करें उर्फी ने हाल ही में पंजाबी म्यूजिक वीडियो से इस इंडस्ट्री में कदम रखा है. उनका पंजाबी म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है. हर कोई उर्फी की तारीफ कर रहा है.