Tara Sutaria-Aadar Jain set Couple Goals: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the Year 2) और तड़प (Tadap) जैसी फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं हैं एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara sutaria). तारा की प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है. तारा सुतारिया बॉलीवुड एक्टर आदर जैन (Aadar Jain) को डेट कर रहीं हैं और अक्सर इन दोनों की शादी की खबरें भी छाई रहती हैं. अगर आदर और तारा साथ शादी कर लेते हैं, तो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) रिश्ते में तारा की नन्द लगेंगी. तारा सुतारिया अक्सर कपूर फैमिली फंक्शंस में आदर जैन के साथ नजर आती हैं. मतलब ऑलमोस्ट तारा जैन परिवार की बहू बन चुकी हैं, बस इस कपल के रिश्ते पर शादी की मुहर लगनी बाकी है.


तारा और आदर की क्यूट लव स्टोरी की कहानी


तारा और आदर जैन ने अपने रिश्ते को अगस्त 2020 में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. जिसमें तारा ने आदर के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करके उन्हें अपना बताया था. आदर जैन और तारा सुतारिया की पहली मुलाकात 2018 में एक दिवाली पार्टी में हुई थी. वे अपने एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले थे. जिसके बाद से ही वो ज्यादातर समय एक साथ बिताने लगे. उन्हें अक्सर एक साथ मीडिया के कैमरों में स्पॉट किया जाने लगा. तारा सुतारिया और आदर जैन दोनों खाने के शौकीन हैं और उन्हें एक साथ कई रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर जाते स्पॉट किया गया है. ये कपल एक दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं.




तारा सुतारिया और आदर जैन की शादी की चर्चाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा और आदर अगले साल शादी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आदर अपने कजन भाई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से पहले शादी के बंधन में बंध सकते हैं.


Shahid Kapoor के साथ इस फिल्म में काम कर चुकी हैं Shraddha Arya, फिर बनाई थी टीवी की दुनिया में खास जगह


Bharti Drug Case: पहली बार अपनी गिरफ्तारी पर बोली भारती सिंह, Salman Khan को बताया अपना गुरु