आतंकवादी दाऊद की जिंदगी पर बन रही हैं दो वेब सीरीज, बॉलिवुड के ये दो प्रोड्यूसर जल्द करेंगे इन्हें ओटीटी पर रिलीज
एबीपी न्यूज़ | 29 Jan 2021 12:02 AM (IST)
आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर इससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं. इनमें कंपनी औ डी डे जैसी फिल्में शामिल हैं.
आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
वेब सीरीज बनाने वालों का अपराध प्रिय विषय रहा है. ज्यादातर कामयाब वेबसीरीज अपराध पर आधारित रही हैं. आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के जीवन पर एक नहीं बल्की दो-दो वेब सीरीज बन रही हैं. इनमें एक अभिनेता फरहान अख्तर बना रहे हैं. उनकी वेब सीरीज किताब एस हुसैन जैदी की 'डोंगरी टू दुबई' पर आधारित है. दूसरी सीरीज राम गोपाल वर्मा बना रहे हैं जो इससे पहले अंडरवर्ल्ड पर आधारित कई फिल्में बना चुके हैं. उनकी वेबसीरीज उनकी खुद की रिसर्च पर बेस्ड है. फरहान की वेब सीरीज की शूटिंग लॉकडाउन के पहले शुरू गई थी. फिलहाल क्या है स्थिति है इस बारे में जानकारी नहीं है. राम गोपाल वर्मा का कहना है कि मुझे लगता है जिसकी वेब सीरीज अच्छी होगी वह ज्यादा चलेगी. फरहान की फिल्म पर वर्मा का कहना, “मुझे पता नहीं वह क्या बना रहे हैं. ‘डोंगरी टू दुबई’ मैंने पढ़ी है. यह अच्छी किताब है. इसके चलते कई गुनाहों को समझने में आसानी हुई . इसके अलावा और भी कई विषय पब्लिक डोमेन में है. जबकि अंडरस्टैंडिंग और कहने का तरीका अलग होगा.” रामगोपाल वर्मा ने इससे पहले 2002 में कंपनी फिल्म बनाई थी. यह फिल्म दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के रिश्तों पर आधारित बताई जाती है. इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबराय और मोहन लाल प्रमुख भूमिकाओं में थे. दाऊद पर इसके अलावा भी कई फिल्में बन चुकी हैं. इनमें 2013 में डी-डे भी शामिल हैं. जिसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ऋषि कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था. यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की इस फोटो ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, खुशी कपूर ने किया दिलचस्प कमेंट