अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का गाना 'धक धक करने लगा' (Dhak Dhak Karne laga) 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक रहा है. आज की डेट में माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ गाने में खूबसूरती से अभिनय किया था. इस गाने को अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) और उदित नारायण (Udit Narayan) ने गाया था. गायिका अनुराधा पौडवाल हाल में ही सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol Season 12) में बतौर मेहमान आईं थी. शो के दौरान उन्होंने इस गाने के 'आउच' शब्द से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया.



सोनी टीवी (Sony TV) ने शो का एक प्रोमो जारी किया जिसमें कुमार सानू (Kumar Sanu) और अनुराधा पौडवाल कंटेस्टेंट्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंटे के द्वारा धक-धक गाने को गाने के बाद अनुराधा ने खुलासा किया कि उन्हें कलकत्ता के लिए रवाना होना था. लेकिन पहले उन्हें फिल्म बेटा (Beta) के लिए अपना ये गाना रिकॉर्ड करना था. म्यूजिक डायरेक्टर आनंद-मिलिंद (Anand Milind) ने उनसे गाने की शुरुआत में कुछ सिडक्टिव सा बोलने को कहा. तब उन्होंने आउच बोला. वो कहती हैं,'' मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये आउच एक ट्रेडमार्क बन जाएगा. अनुराधा ने गाने की सफलता का श्रेय माधुरी दीक्षित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए भी दिया गया था.



इस समय इंडियन आइडल सीजन 12 के सभी कंटेस्टेंटे अद्भुत प्रदर्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये शो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जज कर रहे हैं. इंडियन आइडल 12 में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स शिरकत करते हैं. पिछले एपिसोड को दिग्गज गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) को समर्पित किया गया था. उनके बेटे आमिर कुमार (Aamir Kumar) ने इस एपिसोड में आकर शोभा बढ़ाई और दिवंगत गायक की कई दिलचस्प कहानियां साझा भी किया.