टीवी एक्टर अमन वर्मा कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं. कहते हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘खुल्जा सिम-सिम’ जैसे शो उनके लिए करियर  में गेम चेंजर साबित हुए थे. अमन वर्मा कई टेलीविजन शो और बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए हैं. वो घर एक मंदिर, कुमकुम जैसे शो का हिस्सा भी रहे हैं, जबकि वो अमिताभ बच्चन के साथ बागवान जैसी फिल्मों में दिखाई दिए हैं. जल्द ही एक्टर वेब सीरीज गीशा से डेब्यू करते दिखाई देंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्टिंग करियर को लेकर उन्होंने खुलकर बातें की हैं.





उनका मानना है कि टेलीविजन इंडस्ट्री में एक एक्टर का करियर 6 से 7 साल की अवधि में समाप्त हो जाता है. अमन वर्मा कहते हैं कि, ‘मैं कभी भी अपने आप को एक एक्टर के रुप में नहीं देखता हूं.' अमन वर्मा ने ये भी साफ किया है कि उन्हें किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी और कभी भी काम की कमी नहीं रही.  उन्होंने कहा,' मैंने हमेशा अपने काम में 100 प्रतिशत दिया है. मैं मुंबई में कई सालों से सर्वाइव कर रहा हूं. मेरे लिए यह काफी है.'





अमन आगे बताते हैं कि, उन लोगों का आभार है जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं. आप एक शो के साथ आते हैं, शो खत्म हो जाता है और आप समाप्त हो जाते हैं, लेकिन मैं कभी भी ऐसा अभिनेता नहीं रहा. मैं एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर गया हूं.