टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते दिनों रिलीज हुए उनके सॉन्ग 'बारिश' (hina khan barish song) 25 करोड़ हिट्स पार कर गया है. हिना खान के काम की काफी प्रशंसा की जा रही है. वहीं हिना खान अपनी आने वाली फिल्म लाइन्स को लेकर भी खूब चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म का एक सॉन्ग भी रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वर्कफ्रंट के अलावा अगर बात करें तो हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. कुछ घंटे पहले ही हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यू लुक में फोटो शेयर की है. इसमें हिना किसी गैंगस्टर से कम नहीं लग रहीं. 


इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटोज में हिना पूरी तरह से ब्लैक कलर की ड्रैस में नजर आ रही हैं. लेकिन फोटो के साथ-साथ जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है वो है फोटो पर दी गई कैप्शन. कई टीवी स्टार्स नकुल मेहता, प्रियांक शर्मा और कई सितारे हिना खान की फोटो को देखकर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए. कसौटी जिंदगी की (Kasauti Zindgi Ki) में नजर आ चुकी हिना खान ब्लैक क्रॉप टॉप, ब्लैक पैंट और ऊपर से ब्लैक लॉन्ग श्रग में नजर आ रही हैं. अपनी इस ब्लैक ड्रैस को हिना ने सिल्वर नैकलेस, घड़ी और मैचिंग नोज पिन के साथ पहना है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस हिना खान ने इन सब के साथ न्यूड मेकअप (Hina Khan New Makeup Look) और काजल लगी आंखों को चुना है. सैमी कर्ली हेयर हिना के इस लुक को स्टाइलिश बना रहे हैं. हिना की ये फोटो गैंगस्टर वाब्स दे रही हैं. 


5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स


हिना की इन फोटोज ने कुछ घंटों में ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. अब तक हिना के इन फोटोज पर फैंस के 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक्ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस हार्ट और फायर की इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं. वहीं, टीवी स्टार नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने भी हिना खान के फोटो पर कमेंट करते हुए 'हे गैंगस्टा' लिखा. तो प्रियांक शर्मा (priyak sharma) 'प्यार भरी नजर' वाली इमोजी से देख रहे हैं. अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म लाइन्स से डेब्यू करने जा रही हैं. इसके बाद उनकी अगली फिल्म होगी 'विश लिस्ट'. इतना ही नहीं, हिना खान दूसरी म्यूजिक वीडियो में फिर से शाहीर शेख के साथ नजर आएंगी. उनका पहला सॉन्ग बारिश बन जाना को भी फैंस ने काफी पसंद किया था. 


Raksha Bandhan 2021: अपने चाहने वाले को रक्षा बंधन के मौके पर भेजें ये Wishes और Quotes
Raksha Bandhan 2021: आज है रक्षाबंधन, जानिए Quotes, इतिहास और इस त्योहार की महत्वपूर्ण बातें