कोरोना वायरस महामारी को जड़ से मिटाने के लिए दुनिया भर के देश तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं. भारत की ओर से भी 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर इस महामारी की कड़ी को तोड़ने की कोशिश की जारी है. इसी बीच अभिनेत्री हिना खान ने भी एक तस्वीर के माध्यम से देश की वर्तमान परिस्थिति को बयां किया है. हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी बनाई हुई एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें उन्होंने भारत के मानचित्र को चेन और ताले के साथ पेश किया है.


उन्होंने इसके साथ लिखा, "मेरी बनाई यह तस्वीर देश की मौजूदा परिस्थिति से प्रेरित है. यह तस्वीर हजारों शब्दों से कहीं ज्यादा बातों व कहानियों को बयां कर रही है. यह वह समय है, जब भारत एक और मुश्किल चुनौती का सामना कर रहा है."





उन्होंने आगे कहा, "हम इसे बेहतर बनाएंगे और इससे जूझेंगे क्योंकि आपको पता है कि वे क्या कहते हैं, इतिहास खुद को दोहराता है."





हिना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी वीडियो को अपने चाहनेवालों के बीच शेयर करती रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान घर में रह रही हिना ने हाल के दिनों में अपनी एक वीडियो को शेयर किया था जिसमें वह पोछा लगाती हुई नजर आ रही थीं.


हिना का यह पोस्ट उनके प्रशंसकों को खूब भा रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट व लाइक कर रहे हैं.


यहां पढ़ें


'चाणक्य' से लेकर 'शक्तिमान' तक इन टीवी सीरियल्स की होगी वापसी, जानें कब और कहां दिखाए जाएंगे ये सीरियल