फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जिन्हें कम समय में कामयाबी हासिल होती है और मुंबई आने वाली हर एक्टर का सपना होता है कि वह फिल्मों से करियर की शुरुआत करे न कि टीवी से क्योंकि फिल्में कामयाबी का बड़ा पैमाना माना जाता है, लेकिन हिना खान ने इन सब बातों को गलत साबित किया है और टीवी के जरिए वह एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई हैं. हाल ही में हिना खान के पिता का आकस्मिक निधन हो गया.


हिना के पिता के निधन से पूरा परिवार टूट गया है. हिना फिलहाल कश्मीर में थीं, लेकिन जैसे ही उन्हें अपने पिता की खबर मिली वह तुरंत मुंबई लौट आईं. एयरपोर्ट पर हिना को स्पॉट किया गया और वह काफी भावुक थीं. क्योंकि हिना अपने पिता के बेहद करीब भी थीं. हाल ही में पूरा परिवार लॉकडाउन के बाद लंबे वैकेशन पर भी गया था. यहीं से हिना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता भी नजर आ रहे थे.






हिना की ये वीडियो अब काफी वायरल भी हो रही है क्योंकि फैन्स एक्ट्रेस के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए इस वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वीडियो में हिना ने अपना गाना 'हमको तुम मिल गए' भी डाला था जो कि बैकग्राउंड सॉन्ग था. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक स्पेशल नोट भी लिखा था और बताया कि उनके जीवन में परिवार कितना मायने रखता है. 






हिना खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'हम कितनी बार लोगों का धन्यवाद करते हैं? हमारा गाना 'हमको तुम मिल गए' प्यार का मैसेज शेयर करता है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास ऐसा परिवार और करीबी हैं. अब समय है कि आप भी ऐसा ही करें, अपने करीबी लोगों के साथ वीडियो और फोटोज़ शेयर करें. उन्हें ये पता चलना चाहिए कि वह आपके जीवन में कितना मायने रखते हैं.'


ये भी पढ़ें-


खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं Sunil Grover की पत्नी, देखें Photos


सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्मों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, मेकर्स को भेजा गया नोटिस