Tunisha Sharma Suicide Case Live: आरोपी शीजान को नहीं मिली राहत, वसई कोर्ट ने रिमांड एक और दिन बढ़ाई

Tunisha Sharma Suicide Case Updates: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को सुसाइड स्पॉट से शीजान का मोबाइल फोन मिला है. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

ABP Live Last Updated: 30 Dec 2022 03:12 PM
तुनिषा के परिवार का दावा मामला 'हत्या' का हो सकता है

तुनिषा के परिवार ने आज मीडिया से बात की. इस दौरान परिवार ने दावा किया कि यह एक 'हत्या' भी हो सकती है. तुनिषा के अंकल ने कहा, "हमें पता चला कि 15 मिनट की देरी हो गई थी.”


 

शीजान के वकील का दावा पुलिस के पास नहीं हैं कोई सबूत

आरोपी शीजान खान के वकील ने एएनआई को बताया, "जांच में, यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस के पास शीजान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हमें इंतजार करना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि शीजान निर्दोष साबित होगा."


 

 तुनिषा आत्महत्या मामले में शीजान की पुलिस रिमांड एक दिन और बढ़ी

 तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान की बढ़ाई गई रिमांड आज खत्म हो रही थी जिसके बाद पुलिस उसे वसई कोर्ट ले गई थी. वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शीजान खान की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. 


 

तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान वसई कोर्ट में लाई पुलिस

तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान को पुलिस आज फिर वसई कोर्ट में पेश करने के लिए लाई है. इस दौरान शीजान ने अपनी हुडी से अपना चेहरा कवर किया हुआ था और पुलिस उसे बेहद तेजी से कोर्ट के अंदर ले गई.


 





ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित थीं तुनिषा

तुनिषा की मां मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि एक्ट्रेस को ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर था, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ थीं. उसने चंडीगढ़ में क्रिसमस मनाने के लिए काम से समय निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही  24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने शो के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.


 

तुनिषा की मां ने शीजान पर एक्ट्रेस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का लगाया आरोप

तुनिषा की मां ने दावा किया है कि एक्ट्रेस की आत्महत्या से एक दिन पहले, वह सेट पर शीजान के साथ बात करने गई थीं. हालांकि, उसने उनसे कहा कि वह जो चाहे कर सकती हैं तुनिषा की मां ने दावा किया कि खान ने एक्ट्रेस पर शारीरिक हमला किया और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला. उसने खान पर तुनिशा को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया .तुनिषा की मां ने आगे आरोप लगाया कि इन घटनाओं में खान की मां और बहन भी शामिल थीं.


 

तुनिषा की मां ने शीजान पर एक्ट्रेस को पीटने का लगाया आरोप

दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की फैमिली ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. तुनिषा के परिवार ने एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाने के बाद अब शीजान खान पर कई और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. तुनिषा की मां ने कहा कि तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और उसके 'अली बाबा दस्तान-ए-काबुल' के को-एक्टर शीजान खान ने तुनिषा पर शारीरिक हमला किया और उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया.


 

बैकग्राउंड

Tunisha Sharma Suicide Case Updates:  टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को सुसाइड स्पॉट से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इनमें से एक फोन आरोपी शीजान का बताया जा रहा है. ये भी जानकारी मिली है कि मोबाइल में शीजान के व्हाट्सएप पर तुनिषा और उनकी मां से चैट मिली है. इसके अलावा पुलिस को मोबाइल से शीजान के दो घंटे तक सीक्रेट गर्लफ्रेंड से बात करने की भी जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच तक रही है. 


एक नई रिपोर्ट के मुताबिक दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने अब आरोप लगाया है कि शीजान खान 'ड्रग्स का सेवन' भी करते थे. वालिव पुलिस ने एक्ट्रेस की आत्महत्या के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए तुनिषा की मां वनिता, उनके चाचा पवन शर्मा और उनके ड्राइवर को तलब किया था


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, वनिता शर्मा ने कहा कि शीज़ान "ड्रग्स का सेवन करता था." हालांकि, वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकीं कि वह कितने समय से ड्रग्स में था. वहीं तुनिषा के मामा ने पहले दावा किया था कि शीज़ान से मिलने के बाद तुनिषा का व्यवहार और लाइफस्टाइल बदल गई थी और उसने 'हिजाब' पहनना भी शुरू कर दिया था. वहीं मामा ने ये भी दावा किया था कि तुनिषा कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है. इस मामले की जांच हत्या के एंगल से होनी चाहिए.


इससे पहले तुनिशा की मां ने पहले शीजान पर कई लड़कियों के साथ संबंध रखने का भी आरोप लगाया था. पुलिस ने कहा था कि वे तुनिषा की मां के दावों पर शीजान से पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है जिसकी गहन जांच की जरूरत है. जांचकर्ताओं ने बुधवार को कहा था कि शीजान पूछताछ के दौरान न तो सवालों के सही जवाब दे रहा था और ना ही जांच में सहयोग कर रहा था. वहीं पुलिस को भी सीजान के सीक्रेड गर्लफ्रेंड की जानकारी मिल चुकी है साथ ही उसे फोन से कई लड़कियों की चैट डिटेल्स भी मिली है. पुलिस इनका एनालिसिस करा रही है.


 


यह भी पढ़ें- ‘ननद’ अनम की बर्थडे पार्टी में बेबी बंप छुपाती नजर आईं गौहर खान, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी का नूर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.