Tunisha Sharma Suicide Case Live: तुनिषा शर्मा मामले में मौसी, मामा और दो ड्राइवरों के बयान आज दर्ज करेगी पुलिस

Tunisha Sharma Suicide Case Updates: तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर सुसाइड कर ली थी. इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

ABP Live Last Updated: 29 Dec 2022 02:13 PM
शीजान और तुनिषा की शादी करने की थी प्लानिंग!

तुनिषा आत्महत्या मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस के परिवार के एक करीबी ने बताया है कि शीजान और तुनिषा की शादी करने की प्लानिंग थी. फिलहाल शीजान तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

तुनिषा शर्मा के परिवार वालों से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. 20 साल की यंग एक्ट्रेस के निधन से हर कोई सदमें में हैं.इस बीच दिवंगत अदाकारा तुनिषा शर्मा के परिवार वालों से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.


 





तुनिषा शर्मा मामले में सोफिया हयात ने मेकर्स के लिए कही ये बात

तुनिषा शर्मा मामले में सोफिया हयात का भी रिएक्शन आया है. ईटाइम्स से बातचीत में सोफिया ने कहा, “यह दुख की बात है जब आप यंग एक्टर्स के बारे में पढ़ते हैं जो सिर्फ असफल रिलेशनशिप की वजह से सुसाइड कर लेते हैं. मुझे सीरीयसली लगता है कि मेकर्स इन मामलों में क्रिमिनल हैं. वे यंग एक्ट्रेस को उन मेल एक्टर्स के अपोजित कास्ट करते हैं जिनकी उम्र ज्यादा और उन्हें अपने प्रोजेक्ट में रोमांस कराते हैं. ”सोफिया ने ईटाइम्स को कहा कि ‘बच्चों’ को आसानी से हेरफेर किया जा सकता है और वे ज्यादा उम्र के मेल्स के साथ ‘यौन’ रूप से शामिल हो जाती हैं.


 

सुसाइड स्पॉट से पुलिस के हाथ लगा तुनिषा का लेटर

तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है और मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. इस बीच वालीव पुलिस ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ शो के सेट पर भी गई ती. यहां पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को सेट से तुनिषा का एक लेटर भी बरामद हुआ है. इस लेटर को दिवंगत एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के नाम लिखा था. पुलिस को मिले लेटर में तुनिषा ने लिखा था, " वह मुझे को-स्टार के रूप में पाकर धन्य हैं.” यही नहीं, लेटर में हार्ट शेप भी बनाया हुआ था. इसके अलावा पुलिस को मौके से  एक आईफोन भी मिला है. उनके फोन के बैक साइड पर काफी स्क्रैच हैं. पुलिस मोबाइल का डाटा रीस्टोर करने की कोशिश कर रही है. 

आरोपी शिजान खान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ी

तुनिषा आत्महत्या मामले में बीते दिन आरोपी शिजान खान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ गई थी.  वसई कोर्ट ने शिजान की पुलिस कस्टडी दो दिन के लिए बढ़ा दी थी. बता दें कि पुलिस कस्टडी बढ़ाने के लिए वालीव पुलिस ने कई कारण बताए थे जिसके बाद आरोपी की रिमांड बढ़ा दी गई. 

आरोपी शिजान खान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ी

तुनिषा आत्महत्या मामले में बीते दिन आरोपी शिजान खान की पुलिस कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ गई थी.  वसई कोर्ट ने शिजान की पुलिस कस्टडी दो दिन के लिए बढ़ा दी थी. बता दें कि पुलिस कस्टडी बढ़ाने के लिए वालीव पुलिस ने कई कारण बताए थे जिसके बाद आरोपी की रिमांड बढ़ा दी गई. 

तुनिषा की मां विनिता शर्मा दर्ज कराएंगी अपने बयान

तुनिषा की मां विनिता शर्मा भी पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराएंगी. हालांकि अभी उनकी स्थिति सही नही हैं. वे बेटी के गम में पूरी तरह टूट चुकी हैं. वहीं जानकारी मिली है कि तुनिषा की मां अपने बयान में ड्रग्स का जिक्र भी करेंगी. दरअसल दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने परिवार को बताया है कि शीजान ड्रग्स भी लेता था. तुनिषा के मामा ने इस बात की पुष्टी की है कि ये सब पुलिस को बताया जाएगा. 

तुनिषा शर्मा के मामा का दावा- 'एक्ट्रेस ने आत्महत्या नहीं की हुई है हत्या'

तुनिषा शर्मा मौत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बाचतीच में एक्ट्रेस के मामा ने दावा किया है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती है और उसकी हत्या हुई हैं. मामा पवन शर्मा ने कहा कि मामले की जांच आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या के एंगल से होनी चाहिए.

तुनिषा की मौसी,मामा और दो ड्राइवरों के आज बयान दर्ज करेगी पुलिस

तुनिषा सुसाइड मामले की जांच कर रही वालिव पुलिस लगातार इस केस से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. आज वालिव  पुलिस तुनिषा की मौसी, मामा और दो ड्राइवरों के बयान दर्ज करेगी. दिवंगत एक्ट्रेस की  मौसी इंग्लैंड में रहती है, उनके मामा का नाम पवन शर्मा हैं. इन्हीं के बयान आज पुलिस दर्ज करेगी. तुनिषा की मां को भी पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है हालांकि वो बयान देने की स्थिति में नहीं है तो शायद ही वो आज आ पायेंगी. 

उर्फी जावेद बोलीं तुनिषा मौत मामले में शीजान को जिम्मेदार ठहराना गलत

तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में उर्फी जावेद का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, " शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया होगा, वह गलत हो सकता है लेकिन उसे तुनिषा की मौत का जिम्मेदार ठहराना गलत है. आप किसी को अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं अगर वह आपके साथ नहीं रहना चाहता है." 



बैकग्राउंड

Tunisha Sharma Suicide Case Updates:  'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपने इसी शो के सेट के मेकअप रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद  पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था और उसे चार दिन की रिमांड पर भी लिया गया था. इस दौरान पूछताछ में उससे कई खुलासे हुए हैं. बीते दिन शीजान खान की रिमांड 30 दिसंबर तक के लिए बढ़ गई थी. 


इस बीच चार दिन की पूछताछ के दौरान पुलिस को शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला है. पुलिस उस तक कॉन्टेक्ट करने की कोशिश में हैं. वहीं शीजान के मोबाइल से कई लड़कियों की व्हाट्सएप चैट डिटेल्स भी मिली हैं जिन्हें पुलिस एनालिसिस कराएगी. फिलहाल पुलिस शीजान से और पूछताछ कर रही है. पुलिस को शीजान से और खुलासे होने की उम्मीद है. 


वहीं तुनिषा मामले को लेकर तमाम सेलेब्स भी बयान दे रहे हैं. बीते दिन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक लंबे नोट में, 'तुनिषा शर्मा' हैशटैग का इस्तेमाल किया और लिखा, "एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि किसी अपने की कमी, लेकिन वह इस चीज कभी नहीं निपट सकती कि उसकी प्रेम कहानी कभी नहीं थी, दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार उसका शोषण करने के लिए सिर्फ एक आसान टारगेट था, उस शख्स की जिंदगी में उसकी मौजूदी  सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और दुरुपयोग करने के लिए थी."


वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी तुनिषा मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में हत्या को आत्महत्या बताने का ट्रेंड चल निकला है. उन्होंने पुलिस से तुनिषा मामले मे मर्डल एंगल से जांच करने की रिक्वेस्ट भी की. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.