बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' लॉन्च की है. इस ऑटोबायोग्राफी के जरिए नीना ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. शुक्रवार को नीना मशहूर गीतकार गुलजार को अपनी किताब गिफ्ट करने पहुंची थीं. इस दौरान वह ब्लू शॉट्स में नजर आईं. इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है.

नीना अपनी ऑटोबायोग्राफी के लिए इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. वह अपने करीबियों को यह बुक गिफ्ट कर रही हैं. इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को मशहूर गीतकार गुलजार साहब के घर उनसे मिलने पहुंचीं थीं. इस दौरान फोटोग्राफर्स ने उनकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है. 

नीना ने गुलजार साहब को गिफ्ट की अपनी किताब

नीना गुप्ता ने गुलजार साहब के घर के गेट के पास फोटोग्राफर को देखते हुए कहा, "मैं अपनी किताब देने आई हूं. मुझे उम्मीद है कि वो पढ़ लेंगे. इसके बाद नीना ने गेट के पास ही खड़े गुलजार साहब से पूछा, "पढ़ोगे?" इसके बाद गुलजार साहब के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाईं. शॉट्स पहनकर गुलजार साहब से मिलने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

 

यूजर्स ने नीना को किया ट्रोल 

नीना गुप्ता पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने कहा, "गुलजार साहब के पास आप गई थीं तो आपको साड़ी पहनकर जाना चाहिए था. क्योंकि वो गुलजार साहब हैं. एक और शख्स ने लिखा, "वेस्टर्न कल्चर बिल्कुल खराब है. आपको ये सब पहनकर नहीं जाना चाहिए था. उम्र के हिसाब से चलो मैडम."

ये भी पढ़ें: 

Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत

अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक