90 के दशक में आई फिल्मों ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैने प्यार किया’ में सलमान खान (Salman Khan) के साथ ही एक और स्टार नज़र आया था जो लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो गया था. हम बात कर रहे हैं एक्टर लक्ष्मीकान्त बेर्डे(Laxmikant Berde) की जिन्होंने अपनी बेमिसाल कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. आइए जानते हैं लक्ष्मीकान्त बेर्डे की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…




लक्ष्मीकान्त बेर्डे को भले ही आपने सलमान खान के साथ साइड रोल्स में देखा हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मराठी सिनेमा के सुपर स्टार थे. फिल्म हम आपके हैं कौन सहित कई फिल्मों में उन्होंने सलमान के नौकर की भूमिका निभाई थी. फिल्म 'मैने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने एक बार कहा था कि, ‘इस फिल्म के सेट्स पर मैं और सलमान खान दोनों ही यंग थे लेकिन लक्ष्मीकान्त सर सबसे सीनियर थे कॉमेडी को लेकर उनकी टाइमिंग कमाल की हुआ करती थी’. भाग्यश्री ने यह भी बताया था कि लक्ष्मीकान्त बेहद अच्छे इंसान और डाउन टू अर्थ व्यक्ति थे उन्होंने कभी भी यह ज़ाहिर नहीं होने दिया था कि वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें लक्ष्मीकान्त बेर्डे का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था और बचपन में वो लॉटरी टिकट बेचने का काम करते थे. कहते हैं कि लक्ष्मीकान्त को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वह थियेटर्स से जुड़ गए थे. लक्ष्मीकान्त बेर्डे को मराठी सिनेमा में साल 1984 में आई फिल्म ‘लेक चालली सासरला’ (Lek Chalali Sasarla) और 1985 में आई फिल्म धूम धड़ाका (Dhoom Dhadaka) से पॉपुलैरिटी मिली थी. आपको बता दें कि लक्ष्मीकान्त बेर्डे साल 2004 में यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे.उनकी किडनी फेल हो गई थी जिसके चलते 50 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया था. 


ये भी पढ़ें:


 


सालों पहले किस बात पर झगड़ पड़े थे Shahrukh Khan और Salman Khan, खुद बताई थी ये वजह


Bigg Boss 15 में पति के साथ हिस्सा लेना चाहती हैं Rakhi Sawant, बोलीं-'मैं चाहती हूं Salman Khan उसे सबक सिखाएं'