बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की आने वाली फिल्म संदीप और पिंकी फरार है का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म इसी महीने 19 मार्च को सिनेमाघरों में देखी जाएगी. फिल्म संदीप और पिंकी फरार कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी. अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि कैसे संदीप और पिंकी पुलिस से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं . वे भागते हुए नेपाल पहुंच जाते हैं. पुलिस हर तरफ दोनों की खोज कर रही है और दोनों अपने आप को बचाते नजर आ रहे हैं.





अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी है. एक्टर अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म संदीप और पिंकी फरार में अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में दिखाई देंगी. फिल्म को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा से होता है. दोनों रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए हैं जहां परिणीति अर्जुन से सवाल पूछती नजर आती हैं.



अर्जुन और परिणीति ने फिल्म इश्कजादे से साल 2012 में अपने करियर का डेब्यू किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रिन पर दिखाई देंगे. वहीं परिणीति चोपड़ा हाल ही में द गर्ल ऑन द ट्रेन में दिखाई दी थीं. इसी के साथ एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म साइना का भी ट्रेलर आउट किया है जिसमें वो साइना का किरदार निभाती हुई दिखाई दीं.