अपने फैन्स के बीच ग्रीक गॉड नाम से फेमस एक्टर ऋतिक रोशन(Hrithik roshan) इस साल फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म में ऋतिक के अपोजिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नज़र आने वाली हैं. हालांकि, आज हम ऋतिक की फिल्मों की नहीं बल्कि उनके आलीशान घर की बात करने वाले हैं. ऋतिक का यह घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है.



मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक का यह आलीशान घर 3000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. घर का डेकोरेशन खास तौर से ऋतिक की पसंद को ध्यान में रखकर किया गया है. ऋतिक को ग्रीस का शहर सैंटोरिनी बेहद पसंद है, जो अपने सफ़ेद और नीले आर्किटेक्चर के लिए फेमस है. इसी को ध्यान में रखते हुए उनके घर में इन रंगों (नीले और सफ़ेद) का इस्तेमाल किया गया है.



यही नहीं, ऋतिक के घर में एक बेहतरीन ऑफिस स्पेस भी है जिसे बेहतरीन पेंटिंग्स और लकड़ी के सामान से डेकोरेट किया गया है. ऋतिक के घर में आपको स्टोंस भी देखने को मिलेंगे जो घर के लुक को और और भी शानदार बनाते हैं, साथ ही ऋतिक के घर की दीवारों पर आपको मोटिवेशनल कोट्स भी देखने को मिलेंगे जैसे - ‘should, could, would - did’. आपको बता दें कि ऋतिक के इस आलीशान घर में एक पियानो भी है, जिस पर तीन मास्क लगे हैं, यह एक आर्ट वर्क है जिसे खुद ऋतिक और उनके दोनों बच्चों रिहान और रिदान ने मिलकर बनाया है.