फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, स्क्रीन राइटर, तिग्मांशु धूलिया के एक नाम में ये तमाम किरदार समाए हुए हैं. तिग्मांशु ने हिन्दी सिनेमा में बिना किसी गॉडफादर के ऐसा मुकाम हासिल किया, जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. तिग्मांशु लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे 2003 में आई फिल्म ‘हासिल’ हो या फिर चंबल के डाकू पर बनी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’.


तिग्मांशु धू लिया जितने अच्छे राइटर और डायरेक्टर है उतने ही अच्छे एक्टर भी है. उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘रामाधीर सिंह’ का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया. आईए आपको उनकी बेस्ट फिल्मों के बारे में बताते हैं.


हासिल




तिग्मांशु धूलिया ने बतौर निर्देशक फिल्म ‘हासिल’ से शुरुआत की. साल 2003 में आई इस फिल्म में इरफान खान, जिमी शेरगिल और हर्षिता भट्ट मुख्य भूमिका में थे. कॉलेज पॉलिटिक्स, एक्शन और खून-खराबे से भरपूर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म के लिए इरफान खान को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (नेगेटिव रोल) के अवॉर्ड से नवाजा गया.


पान सिंह तोमर




तिग्मांशु ने 2012 में चंबल के डाकू पान सिंह तोमर की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ बनाई. इस फिल्म में अभिनेता इरफान खान मुख्य भूमिका में थे. ‘डाकू तो संसद में होते हैं, जंगल में तो बागी होते हैं’, इस डायलॉग को लोगों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


साहेब बीवी और गैंगस्टर


साल 2011 में आई ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ भी ऐसी ही एक फिल्म हैं जिसमें जिमी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई. ये फिल्म यूपी के एक रॉयल परिवार पर बनी थी, जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा.


वेबसीरीज तांडव और गैंग्स ऑफ वॉसेपुर में एक्टिंग करते दिखे




डायरेक्शन के अलावा तिग्मांशु धुलिया कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं. कुछ समय पहले रिलीज हुई वेब सीरीज तांड़व में वो पीएम देवकी नंदन की भूमिका में दिखाई दिए. इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. उसके अलावा हिट फिल्म गैंग्स ऑफ वॉसेपुर भी उनकी भूमिका को पसंद किया गया था.


यह भी पढ़ें


Rajinikanth House Photos: इस आलीशान बंगले में KING की तरह रहते हैं सुपरस्टार रजनीकांत, देखिए घर की Inside तस्वीरें


Neha kakkar Photos: बाथरोब में बेहद हॉट लुक देती नजर आईं नेहा कक्कड़, पति रोहनप्रीत सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन