भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है. उनकी फिल्मों के गाने यूट्यूब पर हिट साबित होते हैं. ऐसा ही एक गाना है जो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.


भोजपुरी गाना 'होरहा के चना' ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. गाने में अभिनेत्री काजल राघवानी बेहद हॉट डांस करती दिखाई दे रही हैं. काजल राघवानी की ऐसी अदाएं देख सुपरस्टार केसारी लाल यादव फिदा होने से खुद को रोक नही पाए. ये गाना यू ट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


यह गाना भोजपुरी फिल्म 'मुक्कदर' का गाना है जिसे यूजर्स सुनते और देखने नहीं थक रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया हैं. वहीं आजाद सिंह ने इस गाने को लिखा है. आपको बता दे कि अब तक इस गाने के व्यूज करीब 64 मिलियन से अधिक हो गये हैं.


गाने में फैंस काजल राघवानी के डांस की खूब तारीफे कर रहे हैं. भेजपुरी गानों को सोशल मीडिया पर काफी सुना जाता है. इसके साथ ही भाजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स की काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.


यहां देखिए 'होरहा के चना' गाने का पूरा वीडियो