तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार कितने हुनरबाज हैं ये तो हम सब जानते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके हुनर का सिक्का बॉलीवुड में भी चलता है. यहां तक की शो के एक किरदार तो ऐसे हैं कि वो ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) को डांस तक सिखा चुके हैं. और उनका नाम है नट्टू काका(Nattu Kaka). जी हा...जेठालाल(Jethalal) की गडा इलेक्ट्रोनिक्स में काम करने वाले नट्टू काका शो में भी कभी भी गुजराती डांस करने लगते हैं लेकिन इन्होंने एक फिल्म में ऐश्वर्या राय को भी डांस सिखाया था. फिल्म का नाम था हम दिल दे चुके सनम. और खास बात ये है कि डांस सीखने के बाद ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) ने नट्टू काका यानि कि घनश्याम नायक के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. 


नट्टू काका ने सिखाया था भवई डांस
आपने हम दिल दे चुके सनम यकीनन देखी होगी. ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन की इस फिल्म में घनश्याम नायक ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय एक जगह पर सलमान को भवई डांस सिखाती नजर आती हैं. और ऐश्वर्या को ये डांस सिखाने वाले कोई और नहीं बल्कि नट्टू काका ही थे. घनश्याम नायक ने इस फिल्म में विट्ठल काका का रोल अदा किया था. वो भवई करना अच्छे से जानते थे लिहाजा फिल्म के इस सीन के लिए उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली की मदद की और ऐश्वर्या को ये डांस सिखाया. चलिए दिखाते हैं ऐश्वर्या राय के उस सीन की झलक. 



कैंसर का इलाज करा रहे हैं घनश्याम नायक
वैसे आपको बता दें कि इन दिनों घनश्याम नायक कैंसर का इलाज करा रहे हैं. तारक मेहता क उल्टा चश्मा शो की शूटिंग वो कर रहे थे लेकिन जांच कराने के बाद कीमोथेरेपी की जरूरत महसूस हुई जिसके कारण एक बार फिर उनके कीमो सेशन शुरू हो गए हैं. उनकी उम्र 77 साल है लेकिन उनक जज्बा कमाल का है. इतना बीमार होने के बाद भी वो शो की शूटिंग कर रहे हैं.  


ये भी पढ़ेंः Aishwarya Rai को नहीं पसंद जिम जाना, फिट रहने के लिए अपनाती हैं ये तरीका