नई दिल्ली: कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन था. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर देश दुनिया में कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान एक्टर और फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन ने भी पीएम मोदी को विश किया. अब उनका ट्वीट और पीएम मोदी का रिप्लाई वायरल हो गया है.

क्या लिखा मिलिंद सोमन ने

मिलिंद सोमन ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके 70वें जन्मदिन पर मैं आपकी अच्छी सेहत और एक अच्छे व सक्रिय विपक्ष की कामना करता हूं। ताकि आप हमारे महान देश के लिए अच्छे कार्य कर सकें''

पीएम मोद का जवाब

इस ट्वीट के जवाब में पीएम हैंडल से लिखा गया, ‘बर्थडे विशेज के लिए आपका और महत्वाकांक्षी सोच के लिए शुक्रिया.’

24 हजार से अधिक लाइक्स

इस ट्वीट को अभी तक 24 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर्स ने लिखा- बेस्ट रिप्लाई ऑफ द डे. वहीं कई अन्य लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.